स्टेट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examination Board, WBJEEB) ने 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
करियर डेस्क. पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE Admit Card 2022) के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। स्टेट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examination Board, WBJEEB) ने 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वो कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स एडमिट डाउनलोड करने के लिए wbjeeb.nic.in पर जाएं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या जरूरी
इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। कैंडिडेट् अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं। इन स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड़ करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
ए़डमिट कार्ड में क्या डिटेल्स
एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स को परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर, टाइमिंग, रोल नंबर आदि शामिल होंगे। स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड में गाइडलाइन भी दी गई हैं। कैंडिडेट्स को इन गाइडलाइन को फॉलो करना पड़ेगा।
कब होंगे एग्जाम
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 30 अप्रैल को राज्य के अलग-अलग एग्जाम सेंटर में आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित कराई जा रही है। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस एग्जाम में दो पेपर होंगे। पहले यह परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की जानी थी लेकिन बाद में इसे 30 अप्रैल कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- World Book Day 2022: इस कारण से मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें
अब स्कूल में दोस्तों के साथ लंच शेयर नहीं कर पाएंगे छात्र, जानें क्या जारी की गई ऐसी गाइडलाइन