कौन और कहां की हैं UPSC टॉपर श्रुति शर्मा, पढ़ाई के अलावा रखती हैं इन चीजों का भी शौक

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी-2021 का रिजल्ट 30 मई को घोषित कर दिया है। बता दें कि 2021 की परीक्षा में मूलत: उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट यूपीएससी (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2022 11:18 AM IST / Updated: May 30 2022, 04:51 PM IST

UPSC 2021 Topper Shruti Sharma: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी-2021 का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट यूपीएससी (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि 2021 की परीक्षा में मूलत: उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। इस परीक्षा में टॉप-4 में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इनमें दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला और चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा हैं। 

आखिर कौन हैं श्रुति शर्मा : 
बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी- 2021 में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली हैं। श्रुति ने अपने साथ ही पूरे बिजनौर और यूपी का नाम रोशन किया है। श्रुति शर्मा फिलहाल दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहती हैं, जबकि उनका परिवार मूलत: बिजनौर का रहने वाला है।

Latest Videos

श्रुति शर्मा ने यहां से की सिविल सेवा की तैयारी : 
यूपीएसएसी टॉपर श्रुति शर्मा ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। वो हिस्ट्री की स्टूडेंट रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने समाजशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री भी ली है। श्रुति शर्मा ने जामिया मिलिया इस्लामिया कोचिंग एकेडमी से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की।  

पढ़ाई के साथ इन चीजों की शौकीन हैं श्रुति शर्मा : 
श्रुति शर्मा को पढ़ाई के अलावा और भी कई शौक हैं। इनमें उन्हें सबसे ज्यादा जो चीज पसंद है वो है नई-नई चीजों को सीखना। इसके अलावा वो आर्ट और कल्चर को भी बेहद पसंद करती हैं। श्रुति को भारतीय सिनेमा भी पसंद है। उन्हें नई-नई फिल्में देखने का शौक है। 

आखिर क्या है श्रुति शर्मा की कामयाबी का मंत्र :
श्रुति शर्मा मानती हैं कि यूपीएसएसी में कामयाबी का सफर काफी लंबा रहा है। इसमें कड़ी मेहनत के साथ धैर्य की भी जरूरत होती है। इसके अलावा वो कहती हैं कि जिस चीज में आपकी रुचि हो वही करना चाहिए, तभी आपको उससे प्रेरणा मिलेगी। बता दें कि इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया गया है। इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73 , ओबीसी के 203, एससी के 105 और एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं। 

ये भी देखें :

UPSC CSE Final Result 2021: ये हैं UPSC में टॉप करने वाले 10 कैंडिडेट्स, टॉप थ्री में सिर्फ लड़कियां

कांग्रेस नेता की बेटी ने पास की देश की सबसे बड़ी परीक्षा, UPSC में हासिल की 45वीं रैंक

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज