आमिर खान की भतीजी ज़ैन मैरी खान को झेलना पड़ रहा बहुत प्रेशर, स्टार किड होने की चुका रहीं कीमत !

Published : Jul 27, 2022, 09:41 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 09:52 PM IST
 आमिर खान की भतीजी ज़ैन मैरी खान को झेलना पड़ रहा बहुत प्रेशर, स्टार किड होने की चुका रहीं कीमत !

सार

ज़ैन मैरी खान ने एक नए इंटरव्यु में स्टार किड होने की कीमत झेलने के बारे में बात की है, उन्होंने यह भी कहा है कि आमिर खान की भतीजी होने के नाते उन पर बहुत दबाव होता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aamir Khan niece Zain Marie Khan is facing a lot of pressure  : एक्टर आमिर खान की भतीजी ज़ैन मैरी खान ने एक नए इंटरव्यु में बॉलीवुड फैमिली से होने की बात कहते हुए मेंटली प्रेशर को झेलने की बात स्वीकारी है।  ज़ैन आमिर खान के चचेरे भाई, फिल्म निर्माता मंसूर खान की बेटी हैं। ज़ैन ने हाल ही में पॉडकास्ट द्रोह ( podcast Droh) के साथ ऑडियो स्पेस में अपनी शुरुआत की थी। 

कपूर एंड संस में किया था कैमियो
ज़ैन ( Zayn) ने साल 2016 में रिलीज़ हुई कपूर एंड संस ( Kapoor And Sons) में एक छोटी भूमिका के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिनेता आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, रजत कपूर, रत्ना पाठक शाह और ऋषि कपूर ( Alia Bhatt, Siddharth Malhotra, Fawad Khan, Rajat Kapoor, Ratna Pathak Shah and Rishi Kapoor) भी थे। बाद में वह नेटफ्लिक्स शो मिसेज सीरियल किलर में दिखाई दीं थी, जिसमें अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज, मनोज वाजपेयी और मोहित रैना ( Jacqueline Fernandez, Manoj Bajpayee and Mohit Raina ) ने भी अभिनय किया।

'स्टार किड' टैग नहीं पंसद
एक इंटरव्यु में, जब ज़ैन से पूछा गया कि क्या उन्हें 'स्टार किड' टैग पसंद नहीं है, तो उन्होंने कहा, "नहीं। हालांकि  मुझे इस बात पर सहमत होना पड़ा कि यह मेरी बैकग्राउंड है। इसलिए, मुझे इसका सम्मान करना है, इसे प्यार करना है, और इसकी सराहना करना है, मुझे अपने बैकग्राउंड के साथ मिलने वाले सभी जिम्मेदारियों और विशेषाधिकारों की सराहना करनी है, लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं करना है या इसका इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना है जो अनुचित होगा। ”

आमिर खान की भतीजी होने का का प्रेशर
यह पूछे जाने पर कि क्या आमिर खान की भतीजी होने का उन पर प्रेशर है, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत अधिक दबाव झेलना पड़ता है। मुझे लगता है कि मैं इस फैक्ट को जानती हूं, मैं इस बेहद चर्चित नाम को अपने कंधों पर महसूस करती हूं । हालांकि ज़ेन ने कहा कि अगर मैं अपना शत-प्रतिशत नहीं देती हूं, अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं करती हूं, या मैं अपने काम में ईमानदार नहीं होती हूं तो एक एक्टर के तौर पर सफल नहीं हो सकती है। 

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म, जिसमें करीना कपूर खान भी हैं, 11 अगस्त को स्क्रीन पर आएगी।

और पढ़ें...

अपने ही रिसेप्शन में नकाब में दिखी ए आर रहमान की बेटी, लोग बोले- जब दिखना एक जैसा ही है तो फोटो का क्या फायदा?

आर्यन के साथ रातभर जेल में ही रुके थे शाहरुख़ खान, इमोशनल होकर कहा था- NCB ने मेरे बेटे को शैतान बना दिया

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई