तो क्या सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली से आउट हुए बहनोई आयुष शर्मा, ये एक्टर भी हुआ फिल्म से बाहर

Published : May 22, 2022, 07:59 AM IST
तो क्या सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली से आउट हुए बहनोई आयुष शर्मा, ये एक्टर भी हुआ फिल्म से बाहर

सार

सलमान खान अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए है। खबर है कि इस फिल्म से दो स्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।  

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों नई फिल्मों की घोषणा के साथ मूवीज की रिलीज डेट भी जारी की जा रही है। ऐसी कई फिल्में है, जिनकी रिलीज को लेकर फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इसी बीतच सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर चर्चा में आ गए है। दरअसल, सलमान इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई की 1-2 लोकेशन्स पर ग्रैंड लेवल पर सेट भी तैयार किए किए है। इतना ही नहीं सलमान ने शूटिंग का फर्स्ट सीन भी फैन्स के साथ शेयर किया था। अब इसी फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म से दो हीरो को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि ये दोनों ही सलमान के करीबी है।


आयुष शर्मा-जहीर इकबाल फिल्म से आउट 
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर सलमान खान कुछ ज्यादा ही पजेसिव नजर आ रहे है। महीनाभर पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में उन्होंने अपने बहनोई आयुष शर्मा और करीबी जहीर इकबाल को कास्ट किया है, जिसे लेकर फैन्स भी खासे उत्साहित थे। अब जो खबर सामने आ रही है वो बहुत ही चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म से आयुष शर्मा और जहीर इकबाल दोनों को आउट कर दिया गया है। मेकर्स अब इनकी जगह दूसरे स्टार्स को कास्ट करेंगे, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के मेकर्स आयुष-जहीर की जगह भाग्यश्री के बेटे  अभिमन्यु दसानी और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को अप्रोच कर रहे है। कास्ट में हुए चेंज को लेकर फिल्म की शूटिंग पर भी असर देखने को मिल रहा है।


आखिर क्यों फिल्म से आउट हुए आयुष शर्मा
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष शर्मा और एसकेएफ के बीच किसी मुद्दे को लेकर बात बढ़ जाने की वजह से वे फिल्म से बाहर हो गए है। बता दें कि आयुष फिल्म की शूटिंग तक शुरू कर चुके थे। आपको बता दें कि फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर काफी समय से कुछ न कुछ सुनने को मिल रहा है। बता दें कि पहले सलमान खान फिल्म किक 2 की शूटिंग करने वाले थे लेकिन उन्होंने अचानक कभी ईद कभी दिवाली की घोषणा कर दी। बता दें कि फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। ये पहली बार है जब सलमान-पूजा साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें

सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर

राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक

कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई