कभी ये शख्स हुआ करता था शाहरुख की आवाज, फिर इसलिए छोड़ दिया उनके लिए गाना

बॉलीवुड में शाहरुख की आवाज कहे जाने वाले सिंगर अभिजीत भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वो म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ सदाबहार गायकों में से एक रहे हैं। हालांकि, अब अभिजीत भट्टाचार्य को उनकी गायती के लिए कम और विवादों के लिए ज्यादा जाना जाता है। 

मुंबई. बॉलीवुड में शाहरुख की आवाज कहे जाने वाले सिंगर अभिजीत भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वो म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ सदाबहार गायकों में से एक रहे हैं। हालांकि, अब अभिजीत भट्टाचार्य को उनकी गायती के लिए कम और विवादों के लिए ज्यादा जाना जाता है। लेकिन, इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि अभिजीत एक समय पर सुपरस्टार्स की आवाज हुआ करते थे। उनके बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं। शाहरुख की आवाज हुआ करते थे अभिजीत...

30 अक्टूबर, 1958 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे अभिजीत का अपनी गायिकी के करियर के बारे में मानना है कि उन्होंने एक्टर्स को अपनी आवाज देकर स्टार बना दिया। एक दौर ऐसा रहा है जब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की आवाज अभिजीत भट्टाचार्य हुआ करते थे। शाहरुख की हर फिल्म में उनके गानों को अभिजीत गाते और इससे एक्टर खूब वाहवाही भी लूटते थे, लेकिन सिंगर्स के हाथ वाहवाही आना हमेशा से ही इंडस्ट्री में एक समस्या रही है। कुछ ऐसा ही अभिजीत के साथ हुआ था, जिसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के लिए गाना ना गाने का फैसला किया।

Latest Videos

अभिजीत भट्टाचार्य और शाहरुख खान को एक फिल्म के गानों में एक जैसा ही देखा गया है। अभिजीत शाहरुख की आवाज थे और उनके लिए गाए गानों को फैंस बेहद पसंद करते थे। अभिजीत की मानें तो 'जब तक शाहरुख खान के लिए उन्होंने गाना गाया तब तक एक्टर रॉकस्टार थे फिर वो लुंगी डांस करने लगे।' 

इसलिए शाहरुख की फिल्म में गाना नहीं गाते अभिजीत 

अभिजीत भट्टाचार्य ने 2018 में एक इवेंट में शिरकत की थी। इस इवेंट में सिंगर से पूछा गया था कि आपने शाहरुख खान के लिए गाना क्यों छोड़ दिया? इसके जवाब में अभिजीत ने कहा था कि 'उन्होंने अपनी आवाज से सुपरस्टार बनाए हैं। जब तक वो शाहरुख खान के लिए गा रहे थे तो वो रॉकस्टार थे। जब उन्होंने उनके लिए गाना बंद कर दिया तो वो लुंगी डांस पर आ गए।'

अभिजीत ने बताया था कि 'उन्होंने अभी छोटी सी बात की वजह से शाहरुख के लिए गाना छोड़ा था। फिल्म 'मैं हूं ना' उन्होंने सबको दिखाया, स्पॉटब्वॉय से लेकर सबको, लेकिन सिंगर्स को किसी ने नहीं दिखाया। यही फिल्म 'ओम शांति ओम' के साथ हुआ था। स्टार्स ने धूम ताना गाने को गाया। उस गाने में उनकी आवाज थी लेकिन ये बात कहीं भी नहीं दिखाई गई। उन्हें बुरा लगा। अभिजीत ने कहा कि वो किसी से क्यों कहें कि उनका नाम लिखा जाए? दिक्कत ये है कि उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है तो फिर वो उनसे कुछ मांगे क्यों?'

Singer Abhijeet Bhattacharya Said, Twitter Is Anti-Modi And Anti-Hindu -  अभिजीत ने कहा कि मोदी और हिंदू विरोधी है ट्विटर | Patrika News

शादियों में नहीं गाते अभिजीत 

इसके अलावा अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि 'वो अकेले सिंगर हैं, जो शादियों में नहीं गाते हैं। एक-दो बार गाया लेकिन, देखा तो माहौल बहुत खराब था। सिंगर ने बताया कि वो गाते हैं ऐसी जगह जहां पर उनका सम्मान होता है। अभिजीत ने आगे कहा कि '25 सालों से रियलिटी शो चल रहा है। लेकिन, कोई सिंगर स्टार नहीं बनता। जज सारे खुलेआम बेकार की बातें कर रहे हैं।' इसके अलावा अभिजीत ने ये भी कहा था कि उन्होंने अपने आप को हमेशा भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा माना है, बॉलीवुड का नहीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी