इस एक्टर के घर गूंजी किलकारी, बेबी गर्ल का नाम ऐसा रखा सुनकर 'दुआ' में उठ जाएंगे हाथ

Published : Dec 21, 2022, 03:16 PM ISTUpdated : Dec 21, 2022, 03:20 PM IST
इस एक्टर के घर गूंजी किलकारी, बेबी गर्ल का नाम ऐसा रखा सुनकर 'दुआ' में उठ जाएंगे हाथ

सार

टीवी शो 'दिल मिल गए' के एक्टर अयाज खान (Ayaz Khan) के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी जन्नत ((Jannat) ने एक बेटी को जन्म दिया है। कपल ने बेटी का ऐसा नाम रखा है जो भी सुन रहा है उसके मुंह से वाऊ शब्द ही निकल रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर कर चुके एक्टर अयाज खान (Ayaz Khan) के घर खुशियों का आगमन हुआ है। उनकी वाइफ जन्नत (Jannat) ने 21 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया है। नए साल की शुरुआत से पहले टीवी शो ‘दिल मिल गए’ फेम को बड़ी सौगात ऊपर वाले ने दी है। कपल बेटी को दुनिया में लाकर बेहद ही खुश हैं। काफी सालों के इंतजार के बाद उनको ये खुशी मिली हैं।

पिता बनने के बाद अयाज सातवें आसमान पर

अयाज का खुशी का ठिकाना नहीं हैं। ई-टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पिता बन गया हूं। यह पागलपन है। शुरू में ऐसा लगा जैसे मैं किसी और के बच्चे को गोद में लिए हुए हूं, एक दोस्त के बच्चे की तरह । सच कहूं तो इस भावना को समझने में थोड़ा समय लगा। हमारी बेटी प्यारी है। यह कितना अजीब है कि आप किसी और के नवजात शिशु को गोद में लेकर बहुत चिंतित हैं लेकिन जब यह आपका अपना होता है, तो यह आपके लिए स्वाभाविक रूप से आता है कि बच्चे को पकड़ना और उसे पालना। तुम्हें पता है कि तुम ठीक हो जाओगे और बच्चे को चोट नहीं पहुंचेगी। यह एक ऐसा एहसास है जिसे समझाया नहीं जा सकता। आपको यह समझने के लिए इसका अनुभव करना होगा कि यह क्या है। यह आश्चर्यजनक है।'

जीवन के नए अध्याय में प्रवेश क रहे हैं

बता दें कि अयाज और जन्नत की शादी को करीब पांच साल हो गए हैं। 30 सितंबर को अयाज खान ने इंस्टाग्राम पर पत्नी का बेबी बम फ्लॉन्ट करते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने अपने चाहनेवालों को बताया था कि वो जल्द पिता बनने वाले हैं। अयाज ने लिखा था,' हमारा सबसे बड़ा साहसिक कार्य शुरू होने वाला है।बेबी खान जल्द ही आ रहा है। हम अपने जीवन के इस नए अध्याय में प्रवेश करने के लिए बहुत खुश हैं। हमारा परिवार दो छोटे पैरों से बढ़ जाएगा । अल्लाह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा है।'

बेटी का नाम दुआ रखा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अयाज और जन्नत ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है। अयाज ने कहा कि हम दोनों तुरंत इस नाम पर राजी हो गए थे। मेरे जीवन में एक जन्नत हैं। इसलिए बेटी का नाम दुआ से बेहतर क्या हो सकता है। बता दें कि अयाज और जन्नत की अरेंज मैरेज हुई है।

और पढ़ें:

दीपिका पादुकोण ही नहीं ये 6 एक्ट्रेसेस ने भगवा रंग पहनकर दिए थे बोल्ड सीन, तब नहीं मचा था बवाल

दुनिया के 50 Greatest Actors में शाहरुख खान का नाम, जानें इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज
Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट