एक्ट्रेस अपराजिता आध्या पर शूटिंग के दौरान हमला ! स्टूडियो में मची अफरातफरी

एक्ट्रेस अपराजिता आध्या  ने देखा कि  स्टूडियो की ओर कुछ ईंटें और पत्थर फेंके जा रहे हैं। इसके बाद अपराजिता ने तत्काल  सुरक्षित स्थान  पर जाकर खुद को बचाया, वे इस हमले मेंं बाल-बाल बच गई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Actress Aparajita Aadhya attacked during shooting :  पथराव की वजह से बंगाली एक्ट्रेस अपराजिता आध्या की कार डैमेज हो गई है। एक्ट्रेस देर रात तक अपने डेली सोप 'लोकखी काकीमा सुपरस्टार' की शूटिंग कर रही थीं। वह एक फोन कॉल अटेंड करने के लिए स्टूडियो के बाहर आई थी। अचानक उनपर पथराव हो गया ।एक्ट्रेस अपराजिता आध्या  ने देखा कि स्टूडियो की ओर कुछ ईंटें और पत्थर फेंके जा रहे हैं। इसके बाद अपराजिता ने तत्काल  सुरक्षित स्थान पर जाकर खुद को बचाया, वे इस हमले मेंं बाल-बाल बच गई। हालांकि, पथराव की वजह से उनकी कार डैमेज हो गई। इस घटना के बाद अपराजिता काफी सहम गई। उन्होंने स्टूडियो के अंदर अन्य सहयोगियों को अलर्ट किया।  इस घटना से सीरियल की पूरी कास्ट और क्रू डर गया । । टॉलीगंज स्टूडियो पारा के पास हुई घटना के  बाद सभी घबरा गए थे। 

फेवरेट कार हो गई डैमेज

Latest Videos

इस बीच, अपराजिता, जो अपनी कार से बहुत प्यार करती हैं। उसके डैमेज होने से काफी परेशान हो गईं। अपराजिता और देबशंकर हलदर स्टारर 'लोकखी काकीमा सुपरस्टार' बंगाली टेलीविजन पर चलने वाले सबसे पॉप्युलर टेलीविजन धारावाहिकों में से एक है। दोनों की जोड़ी रील कपल के रूप में विख्यात है। इसमें रत्ना घोषाल, सौविक बनर्जी, शर्ली मोदक, भरत कौल, रिमझिम मित्रा, अनन्या गुहा, राजीव बोस, रक्तिम सामंत, अधिराज गांगुली और कई कलाकार शामिल हैं।

अपराजिता आध्या की बड़ी फैन फॉलोइंग 
अपनी सरल लेकिन भरोसेमंद कहानी और दमदार प्रदर्शन के कारण, 'लोकखी काकिमा सुपरस्टार' बंगाली दर्शकों के बीच एक अच्छा फैन फॉलोइंग है। टीआरपी के मामले में इस शो का स्कोर अच्छा है।

ये भी पढ़ें- 

रेयर बीमारी से जूझ रहे 35 साल के वरुण धवन, ज्यादा प्रेशर लेने की वजह से हुई ऐसी हालत
पलक मुछाल की मेहंदी सेरेमनी की 9 INSIDE PHOTOS: देखें जैकी श्रॉफ समेत कौन-कौन पहुंचा?
'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री के पति अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस ने VIDEO शेयर कर दिखाई हालत
कैटरीना कैफ की 10 FLOP फिल्मों से हुआ BOX OFFICE पर करोड़ों का घाटा, अपने दम पर नहीं दी 1 भी HI

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts