अदा की hot वेकेशन पिक्स हुई वायरल, पैरिस में कर रही हैं एन्जॉय

Published : Jul 14, 2019, 05:12 PM ISTUpdated : Jul 14, 2019, 05:18 PM IST
अदा की hot वेकेशन पिक्स हुई वायरल, पैरिस में कर रही हैं एन्जॉय

सार

टीवी की नागिन मचा रही है पैरिस में धमाल। 

मुंबई: टेलीविजन अदाकारा अदा खान आजकल पैरिस में अपनी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। फोटोज को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अदा अपना वेकेशन कितना एन्जॉय कर रही हैं। फिलहाल वह किसी भी सीरियल में नजर नही आ रही हैं और वह अपना यह फ्री टाइम काफी एन्जॉय कर रही हैं। पेरिस जाने से पहले अदा और उनके दोस्त एम्स्टरडैम भी गयी थी। पोस्ट की गयी तस्वीरों में अदा की आउटफिट्स भी कमाल की है और उन्होंने अपने हर ड्रेस को बहुत ही अच्छे से कैरी किया है। मेकअप भी बहुत नार्मल किया हुआ है। 

टीवी की नागिन के नाम से हैं मशहूर 

अदा खान ने "नागिन" और "नागिन 2" में नागिन शेषा की भूमिका निभायी थी और इसने उन्हें अलग पहचान दिलाई। पिछले महीने ऑफ एयर हुए सीरियल "विष या अमृत:सितारा" में  वह अरहान बहल के अपोजिट नजर आयी थी। अदा ने करियर कि शुरुवात सब टीवी के शो "पालमपुर एक्सप्रेस" से की थी लेकिन सीरियल "अमृत मंथन" ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। कयास लगाए जा रहे है अदा इस बार के "खतरों के खिलाड़ी" में भी नजर आ सकती हैं। 

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची