जल्द पापा बनेंगे Aditya Narayan, प्रेग्नेंट है पत्नी Shweta Agarwal, बताया बेटी चाहिए या बेटा

Published : Jan 24, 2022, 12:03 PM IST
जल्द पापा बनेंगे Aditya Narayan, प्रेग्नेंट है पत्नी Shweta Agarwal, बताया बेटी चाहिए या बेटा

सार

 टीवी होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल प्रेग्नेंट है। आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ मिनट पहले प्रेग्नेंट पत्नी के साथ फोटो शेयर कर फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। 

मुंबई. टीवी होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) शादी के एक साल बाद अपनी जिंदगी के नए फेज में प्रवेश करने वाले हैं। आपको बता दें कि आदित्य और श्वेता जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ मिनट पहले प्रेग्नेंट पत्नी के साथ फोटो शेयर कर फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने लिखा-श्वेता और मैं ये शेयर करते हुए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। #BabyOnTheWay.हाल ही में आदित्य एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्साइटमेंट शेयर की थी। आदित्य ने इंटरव्यू में अपनी पत्नी श्वेता की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है। आदित्य ने कहा- श्वेता और मैं अपने जीवन के इस नए फेज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ये असली लगता है। मुझे हमेशा से बच्चों का शौक रहा है और मैं एक दिन पिता बनना चाहता था। अब श्वेता को और काम करना पड़ सकता है, क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं और हमने हाल ही में एक शरारती गोल्डन रिट्रीवर (डॉग) का भी स्वागत किया है। 


बेहद एक्साइटेड हैं आदित्य नारायण
आदित्य नारायण ने इंटरव्यू में पिता बनने के एक्साइटमेंट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ये फिल्मी लग सकता है। मुझे खुशी है कि मेरा सपना सच हो रहा है। बहुत जल्द हम सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के साथ गोद भराई करने जा रहे हैं। उन्हें क्या चाहिए बेटी या बेटा तो आदित्य ने कहा- मैं बेटी का स्वागत करना पसंद करूंगा, क्योंकि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं। अपने पेरेंट्स के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा- दोनों उत्साहित हैं कि वे जल्द ही दादा-दादी बन जाएंगे। 


- 2010 में फिल्म शापित के सेट पर आदित्य और श्वेता की पहली मुलाकात हुई थी। पिर दोनों में दोस्ती हुई और उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। करीब 10 साल तक रिश्ते में रहने के बाद 1 दिसंबर 2020 को शादी की थी। बता दें कि आदित्य ने बचौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी कुछ फिल्मों में काम किया है। वे अच्छे सिंगर भी है। आदित्य टीवी के कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें
बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल

तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह

Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म

Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई