- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म
Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतिहास रचने वाली फिल्म शोले (Sholay) बनाने वाले डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) 75 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 23 जनवरी 1947 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था। रमेश जहां अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। उन्होंने लाइफ में दो शादियां की थी। बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी किरण जुनैजा (Kiran Juneja) उनसे करीब 23 साल छोटी है। सिप्पी को फिल्म शोले के लिए पहचाना जाता है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म को बनाने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे। एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने बताया था कि शोले बनाने के लिए उनके पास बजट नहीं था। लेकिन उन्होंने अपने पिता जीपी सिप्पी से पैसे मांगकर और तिकड़म भिड़ाकर आखिरकार फिल्म पूरी की थी। नीचे पढ़ें रमेश सिप्पी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
| Published : Jan 23 2022, 10:34 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रमेश सिप्पी ने बताया था कि पिता ने उनकी मदद की और शोले को बनाने में करीब 3 करोड़ रुपए लगे थे, स्टारकास्ट में मात्र 20 लाख रुपए लगे। आपको बता दें कि फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार सबसे पहले डैनी डेन्जोंगपा को मिला था, लेकिन तारीख नहीं मिल पाने की वजह से अमजद खान को कास्ट किया गया।
आपको बता दें कि कई ऐसी फिल्में हैं, जिसने रमेश सिप्पी को महान निर्देशक बनाया। इन फिल्मों में अंदाज, सीता और गीता, शान और शक्ति शामिल है। उनकी कुछ साल पहले शिमला मिर्च फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राज कुमार राव, रकुल प्रीत सिंह और हेमा मालिनी लीड रोल में थे।
रमेश सिप्पी के जन्म के समय उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में रहता था, जो विभाजन के बाद मुंबई आकर बस गया था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में पूरी की और फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से उन्होंने भी बॉलीवुड में काम करने का मन बना लिया।
रमेश सिप्पी जब 6 साल के थे तब वो पहली बार किसी फिल्म के सेट पर गए थे। ये फिल्म थी सजा। पहली बार उन्होंने महज 9 साल की उम्र में एक फिल्म में काम किया था। इस फिल्म का नाम था शहंशाह।
1971 में आई फिल्म अंदाज से उन्होंने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। निर्देशक का काम करने से पहले उन्होंने 7 साल तक असिस्टेंट का काम किया था। उनकी दूसरी फिल्म थी सीता और गीता, जिसमें हेमा मालिनी ने डबल रोल प्ले किया था। इसी फिल्म से रमेश सिप्पी को पहचान मिली थी।
रमेश सिप्पी ने 1975 में फिल्म शोले बनाई, जिसने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इस फिल्म के बाद रमेश सिप्पी के नाम का डंका बजने लगा और फिर वो बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर की लिस्ट में शुमार हो गए, लेकिन इस फिल्म के बाद वो ज्यादा बेहतरीन फिल्में नहीं बना पाए, जिसकी वजह से वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गए।
रमेश सिप्पीने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम गीता है। उनका दिल किरण जुनेजा पर आ गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी की। उनके दो बच्चे हैं रोहन कपूर और शीना कपूर। शीना कपूर की शादी शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर से हुई है और रोहन कपूर फिल्म डायरेक्टर है।
बता दें कि फिल्मों से कुछ वक्त का ब्रेक लेने के बाद वे दोबारा सक्रिय हुए। 1989 में मिथुन चक्रवर्ती को लेकर उन्हें फिल्म भ्रष्टाचार, 1991 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म अकेला और शाहरुख खान के साथ 1995 में जमाना दीवाना बनाई लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई।
Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी
Saif Ali Khan के बेटे संग डेट पर पकड़ी गई Shweta Tiwari की बेटी, इन्हें देखते ही छुपा लिया चेहरा
Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, कुछ ऐसे दिखते है सरोगेसी से पैदा हुए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे