बिदाई की एक्ट्रेस के बाद आफताब शिवदासानी को भी हुआ कोरोना, बोले-सोशल डिस्टेंसिंग हमारी जान बचा सकती है

Published : Sep 11, 2020, 06:47 PM IST
बिदाई की एक्ट्रेस के बाद आफताब शिवदासानी को भी हुआ कोरोना, बोले-सोशल डिस्टेंसिंग हमारी जान बचा सकती है

सार

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। खासकर, लॉकडाउन खुलने के बाद से तो यह और तेजी से बढ़ रहा है। मुंबई में अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं और अब इनमें एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है। आफताब शिवदासानी भी कोरोना के शिकार हो गए हैं।

मुंबई। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। खासकर, लॉकडाउन खुलने के बाद से तो यह और तेजी से बढ़ रहा है। मुंबई में अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं और अब इनमें एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है। आफताब शिवदासानी भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। एक्टर ने ट्वीट करके बताया है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

 

आफताब ने ट्वीट करते हुए कहा, हैलो दोस्तों! उम्मीद है आप सभी फिंट एंड फाइन होंगे और अपना अच्छे से ख्याल रख रहे होंगे। हाल ही में मुझ कोल्ड कफ और हल्के बुखार जैसे लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया। दुर्भाग्य से मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टरों ने मुझे घर में ही क्वारनटीन होने की सलाह दी है।

आफताब ने आगे लिखा, जो लोग भी हाल ही में मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, मैं उन सबसे रिक्वेस्ट करता हूं कि अपना कोरोना टेस्ट करा लें और सुरक्षित रहें। आपके सपोर्ट और दुआओं से मैं जल्द रिकवर हो जाऊंगा। मैं इस बात को फिर कहना चाहता हूं कि हमारे समाज को सोशल डिस्टेंसिंग की कितनी जरूरत है। जितना हो सके मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये जिंदगी बचा सकते हैं। हम सब मिलकर इससे जीतेंगे।  

बता दें कि हाल ही में टीवी शो बिदाई की एक्ट्रेस सारा खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सारा से पहले भी कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चन फैमिली (जया को छोड़कर) अनुपम खेर की मां, भाई-भाभी और भतीजी के अलावा, कनिका कपूर, किरण कुमार, मोहिना कुमारी, पार्थ समथान, रेचल व्हाइट, श्रेनु पारिख समेत कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि ये सभी अब रिकवर कर चुके हैं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?