रैपर रफ्तार को भी हुआ कोरोना, रिपोर्ट देखकर नहीं कर रहे यकीन, बोले- शायद तकनीकी गड़बड़ी है

फेमस रैपर रफ्तार कोरोना वायरस का चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। हालांकि रफ्तार ने ये कहा कि उनमें अभी कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को जानकारी देते हुए बताया- दोस्तो, मैं आपके साथ एक खबर शेयर करना चाहता था। मुझे रोडीज पर जाना था। इसके लिए मुझे कोविड-19 का टेस्ट करवाना पड़ा। पहले के दो परीक्षणों में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन आज नतीजा पॉजिटव आया है। बीएमसी ने मुझे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं, इसलिए मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 5:28 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 11:16 AM IST

मुंबई. फेमस रैपर और संगीतकार रफ्तार कोरोना वायरस का चपेट में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। हालांकि रफ्तार ने ये कहा कि उनमें अभी कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं। सोशल मीडिया जानकारी देते हुए उन्होंने कहा शायद कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी क्योंकि मैं तो खुद को फिट एंड फाइन महसूस कर रहा हूं।


सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
'तमंचे पे डिस्को', 'तू मेरा भाई है 'और 'स्वराग मेरा देसी' जैसे गानों से फेमस हुए रैपर रफ्तार ने जैसे ही ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को जानकारी देते हुए बताया- दोस्तो, मैं आपके साथ एक खबर शेयर करना चाहता था। मुझे रोडीज पर जाना था। इसके लिए मुझे कोविड-19 का टेस्ट करवाना पड़ा। पहले के दो परीक्षणों में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन आज नतीजा पॉजिटव आया है। बीएमसी ने मुझे आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं, इसलिए मैंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।


 मैं फिट और फाइन हूं
उन्होंने आगे कहा कि मैं एक बार फिर से टेस्ट का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी, क्योंकि मैं फिट और फाइन हूं, अपने आपको अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे ये बीमारी है, क्योंकि मुझमें इसके लक्षण नहीं दिखे हैं। आखिर में उन्होंने कहा कि प्लीज फिक्र न करें, मैं आपको अपनी सेहत की जानकारी देता रहूंगा। मुझे अभी से फोन आने शुरू हो गए हैं। मुझे नहीं पता कि लोगों को यह जानकारी इतनी जल्दी कैसे मिली। चिंता न करें, मैं अपना ख्याल रखूंगा। 

Share this article
click me!