तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से अगल होने की घोषणा की है। इसी बीच अपनी बहन का पति से तलाक होते ही रजनीकांत की छोटी बेटी सौंद्रर्या ने अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो चेंज कर दी। 

मुंबई. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) ने उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajnikanth) से अगल होने की घोषणा की है। उन्होंने सोमवार देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर पत्नी से 18 साल पुरानी शादी तोड़ने की अनाउंसमेंट की। इससे साउथ इंडस्ट्री के फैन्स के साथ ही फैन्स को झटका लगा। इसी बीच अपनी बहन का पति से तलाक होते ही रजनीकांत की छोटी बेटी सौंद्रर्या (Soundarya Rajnikanth) ने अपनी सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो चेंज कर दी। सौंद्रर्या ने अपने पापा और बहन के साथ वाली एक बचपन की फोटो प्रोफाइल पिक्चर में लगा दी है। फोटो में रजनीकांत अपनी दोनों बेटियों को गले लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ सौंद्रर्या ने लिखा- #NewProfilePic.


धनुष ने शेयर की थी पोस्ट
धनुष ने तलाक घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शयेर की थी। उन्होंने लिखा- हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पेरेंट्स और एक दूसरे के शुभ चिंतक बन कर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया। आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं। मैंने और ऐश्वर्या ने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है। हम खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। वहीं, ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर इसी तरह का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कैप्शन की कोई जरूरत नहीं है...सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत।

Latest Videos


2004 में की थी शादी
आपको बता दें कि धनुष ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से 2004 में शादी की थी। शादी के वक्त धनुष 21 और ऐश्वर्या 23 साल के थे। शायद कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की शादी मीडिया में फैली अफवाहों की वजह से आनन-फानन में करनी पड़ी थी। धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात फिल्म काढाल कोंडे के दौरान हुई थी। फिल्म रिलीज के पहले दिन धनुष सिनेमाघर में अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और वहां पर पहले से ही रजनीकांत की दोनों बेटिया ऐश्वर्या और सौंदर्या मौजूद थीं। फिल्म खत्म होने के बाद थिएटर मालिक ने ऐश्वर्या और सौंदर्या को धनुष से मिलवाया था। इस दौरान उनके बीच हैलो के अलावा कोई बात नहीं हुई। अगली सुबह ऐश्वर्या ने धनुष के घर गुलदस्ता भिजवाकर टच में रहने के लिए कहा था। इसके बाद से दोनों के बीच मिलना-जुलना शुरू हुआ था। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। और आखिरकार परिवारवालों ने दोनों की शादी कर दी। कपल के दो बच्चे है। 

 

ये भी पढ़ें
तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल

Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह

Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें