Bigg Boss 15 से बाहर होने के बाद Rakhi Sawant जिम में बहाती नजर आईं पसीना, फैंस बोले- आप पब्लिक के विनर हो

Published : Jan 27, 2022, 08:25 PM IST
Bigg Boss 15 से बाहर होने के बाद Rakhi Sawant जिम में बहाती नजर आईं पसीना, फैंस बोले- आप पब्लिक के विनर हो

सार

बिग बॉस से निकले के बाद राखी सावंत जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वो जिम में ऑरेज कलर का चमकीला ड्रेस पहनकर जिम करती दिखाई दे रही हैं। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) का घर से बाहर निकालने का एपिसोड अभी प्रसारित भी नहीं हुआ लेकिन वो मुंबई के अलग-अलग जगह पर स्पॉट हो रही हैं। गुरुवार को प्रसारित एपिसोड में दिखाया जाना है कि पब्लिक घर के अंदर जाएगी और वो लाइफ वोटिंग करेगी। जिसको कम वोट मिलेगा वो फिनाले से बाहर हो जाएगा। राखी सावंत को कम वोट मिले हैं जिसके बाद उन्हें घर से बाहर निकलना पड़ा। एपिसोड के प्रसारित होने से पहले राखी सावंत मीडिया के सामने आ गई।

इतना ही नहीं वो अपने पति रितेश के साथ भी नजर आईं।उनके साथ रेस्त्रां भी गई। अब राखी सावंत जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वो जिम में ऑरेज कलर का चमकीला ड्रेस पहनकर जिम करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके पास एक शख्स आता है और कहता है कि आप एग्जिट हो गई। मैंने आप पर सट्टा लगाया था। जिस पर राखी हंसती हैं। कहती हैं कि उन्होंने घर से बाहर निकाल दिया। उन्हें लगा कि कहीं इस बार भी रुपयों से भरा बैग लेकर भाग ना जाऊं।

राखी के नाम पर शख्स ने लगाया था सट्टा

राखी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं, 'मुझ पर सट्टा लगाया था इन्होंने सॉरी बैड लक, मेबी नेक्स्ट टाइम।' राखी के इस वीडियो को देखकर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके चाहनेवालों ने कहा कि आप पब्लिक की विनर हो। वहीं, एक ने कहा कि आपने बिग बॉस हाउस में फ्री का खाया है, जिम करना तो बनता है।

टॉप 6 में पहुंचे ये सदस्य

बता दें कि घर में अब टॉप 6 कंटेस्टेंट हैं। जिसमें  तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), करण कुंद्रा (Karan Kundra), रश्मि देसाई (Rashmi desai), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) शामिल हैं। 

और पढ़ें:

NAWAZUDDIN SIDDIQUI ने मुंबई में खरीदा नया घर, बंगले को महल जैसा लुक देने में लगा इतना लंबा वक्त

Bigg Boss 15 के विनर का नाम हो गया लीक, इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा जीत का ताज!

Bigg Boss 15 के विनर का नाम हो गया लीक, इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा जीत का ताज!

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह