
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बार फिर कोरोना (Corona) ने अटैक कर दिया है। बीते दिनों ये बात सामने आई थी कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को कोरोना हो गया है। अब खबर है कि आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) भी कोविड 19 का शिकार हो गए है। बता दें वे आदित्या इन दिनों अपनी फिल्म ओम: द बैटल विदिन (OM: The Battle Within) के प्रमोशन में बिजी है और इसी दौरान वे कोरोना संक्रमित हुए। बता दें कि उनकी फिल्म ओम का ट्रेलर भी जल्दी ही रिलीज होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य में कोरोना के बहुत ही कम लक्षण पाए गए है। उनकी तबीयत की वजह से फिल्म फिल्म ओम: द बैटल विदिन प्रमोशन पर असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर रिलीज को भी आगे बढ़ाया जा सकता है।
अक्षय कुमार-कार्तिक आर्यन के बाद आदित्य को भी कोरोना
आपको बता दें कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज के कुछ दिन पहले अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उन्हें दूसरी बार कोरोना हुआ था। इसके पहले वे कोरोना की चपेट में तब आए थे, जब वे फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे। वहीं, हाल ही में खबर आई कि कार्तिक आर्यन को भी कोरोना को गया है। वे उस वक्त संक्रमण की चपेट में आए है, जब वे अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर थे। कार्तिक ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा था- सबकुछ पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से भी नहीं रहा गया। बता दें कि कार्तिक भी अक्षय की तरह दूसरी बार कोरोनो की चपेट में आए हैं। वे पिछले साल संक्रमित हुए थे जब वे फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे थे।
इस फिल्म में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर
आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं और न ही वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे है। बता कें उनकी अपकमिंग फिल्म म: द बैटल विदिन है, जो 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर जल्दी ही लॉन्च होना था लेकिन अब खबर है कि आदित्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। फिल्म में आदित्य के साथ संजना सांघवी लीड रोल में है। फिल्म को कपिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण अहमद खान, शेरा खान और जी स्टूडियोज ने किया है।
TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला
पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS
8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू
जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।