MMS कांड के बाद अब शिल्पी राज का एक और गाना हुआ वायरल, पियाजी के मोछिया जान मारेला को मिले इतने व्यूज

भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज इन दिनों अपने वायरल MMS की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच, शिल्पी का एक नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल 'पिया के मोछिया जान मारेला' है।

मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में शिल्पी राज का एक MMS खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में दावा किया गया कि शिल्पी राज अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आई हैं। वैसे, इस MMS के लीक होने के बाद खुद शिल्पी राज ने अपनी सफाई भी दी। इसी बीच, अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पी राज कहती हैं- पियाजी के मोछिया जान मारेला। 

दरअसल, शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज में उनका नया गाना पियाजी के मोछिया जान मारेला रिलीज हो चुका है। इस गाने के रिलीज की जानकारी खुद शिल्पी राज ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी थी। इस गाने के बोल यादव लल्लू ने लिखे हैं, जबकि संगीत श्याम सुंदर का है। गाने के निर्माता मनोज मिश्रा हैं। इस गाने को कुछ ही घंटों में 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

Latest Videos

बता दें कि शिल्पी राज (Shilpi Raj) के वायरल एमएमएस में उनके और ब्वॉयफ्रेंड के अलावा कोई तीसरा शख्स भी है, जो वीडियो बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पी राज के ब्वॉयफ्रेंड का नाम विजय चौहान है और दोनों एक-दूजे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। एमएमएस लीक होने के बाद शिल्पी राज का स्टेटमेंट सामने आया, जिसमें उन्होंने लोगों से इस वीडियो को आगे शेयर ना करने की गुजारिश की। शिल्पी ने कहा- मेरे घर में शादी है, खुशी का माहौल है और लोग यूट्यूब पर मेरे बारे में कुछ भी गलत चला रहे हैं। शिल्पी ने कहा कि मैं आप लोगों की वजह से ही यहां पहुंची हूं। आप लोग ही मुझे पटना ये यहां तक लेकर आए हैं। 

यहां देखें शिल्पी राज का नया गाना..

ये फेमस गाने गा चुकीं शिल्पी राज :
शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अब तक कई भोजपुरी गाने गाए हैं। इनमें बुलेटवा वाले जीजाजी, रेलिया रे, भतार के का जरूरत बा, लव वाला खेल, बथुआ के साग, दरद कमरिया के, नाच रे पतरकी, बीवी खिचड़ी पड़ोसन बिरयानी, बबुआ के खुश करदा, लड़की पटाते कमर देखके, गजब करिहइयां, गरदा मचा गइल, दो घूंट और जाड़ा लगता जैसे कई गाने शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : 
शिल्पी राज से पहले इन 5 साउथ एक्ट्रेस के MMS भी हुए लीक, नयनतारा को इस हाल में देख शॉक्ड रह गए थे लोग

शिल्पी राज से पहले इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेस के MMS भी हुए लीक, मचा था जमकर बवाल

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ही नहीं, इन 10 अभिनेत्रियों के MMS भी इंटरनेट पर मचा चुके हैं सनसनी

 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी