
मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में शिल्पी राज का एक MMS खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में दावा किया गया कि शिल्पी राज अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आई हैं। वैसे, इस MMS के लीक होने के बाद खुद शिल्पी राज ने अपनी सफाई भी दी। इसी बीच, अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पी राज कहती हैं- पियाजी के मोछिया जान मारेला।
दरअसल, शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज में उनका नया गाना पियाजी के मोछिया जान मारेला रिलीज हो चुका है। इस गाने के रिलीज की जानकारी खुद शिल्पी राज ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर दी थी। इस गाने के बोल यादव लल्लू ने लिखे हैं, जबकि संगीत श्याम सुंदर का है। गाने के निर्माता मनोज मिश्रा हैं। इस गाने को कुछ ही घंटों में 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बता दें कि शिल्पी राज (Shilpi Raj) के वायरल एमएमएस में उनके और ब्वॉयफ्रेंड के अलावा कोई तीसरा शख्स भी है, जो वीडियो बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पी राज के ब्वॉयफ्रेंड का नाम विजय चौहान है और दोनों एक-दूजे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। एमएमएस लीक होने के बाद शिल्पी राज का स्टेटमेंट सामने आया, जिसमें उन्होंने लोगों से इस वीडियो को आगे शेयर ना करने की गुजारिश की। शिल्पी ने कहा- मेरे घर में शादी है, खुशी का माहौल है और लोग यूट्यूब पर मेरे बारे में कुछ भी गलत चला रहे हैं। शिल्पी ने कहा कि मैं आप लोगों की वजह से ही यहां पहुंची हूं। आप लोग ही मुझे पटना ये यहां तक लेकर आए हैं।
यहां देखें शिल्पी राज का नया गाना..
ये फेमस गाने गा चुकीं शिल्पी राज :
शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अब तक कई भोजपुरी गाने गाए हैं। इनमें बुलेटवा वाले जीजाजी, रेलिया रे, भतार के का जरूरत बा, लव वाला खेल, बथुआ के साग, दरद कमरिया के, नाच रे पतरकी, बीवी खिचड़ी पड़ोसन बिरयानी, बबुआ के खुश करदा, लड़की पटाते कमर देखके, गजब करिहइयां, गरदा मचा गइल, दो घूंट और जाड़ा लगता जैसे कई गाने शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :
शिल्पी राज से पहले इन 5 साउथ एक्ट्रेस के MMS भी हुए लीक, नयनतारा को इस हाल में देख शॉक्ड रह गए थे लोग
शिल्पी राज से पहले इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेस के MMS भी हुए लीक, मचा था जमकर बवाल
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ही नहीं, इन 10 अभिनेत्रियों के MMS भी इंटरनेट पर मचा चुके हैं सनसनी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।