
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपनी लाइफ को जबरदस्त तरीके से एन्जॉय करते नजर आ रहे है। कोई दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा है तो कोई अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बिजी है। वहीं, कुछ काम से फ्री से होकर अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रहे है। बात मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की करें तो वे भी निजी पलों को एन्जॉय कर रही है। कुछ मिनट पहले ही उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर आई, जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही है। दरअसल, काम से फ्री होकर मलाइका अपने फूड ब्रांड किचन में पहुंची और यहां उन्होंने कई सारे हेल्दी और टेस्टी खाने का स्वाद चखा। सामने आई फोटोज में मलाइका सफेद रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस और लाल लिपस्टिक लगाए बेहद खूबसूरत लग रही है। इस दौरान वे अपने फूड ब्रांड किचन टीम और स्टाफ मेंबर्स से बातें भी करती नजर आई। उनकी फोटोज देख लोग कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की।
सालभर पहले खोना था रेस्त्रां
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा सालभर पहले अपना एक रेस्त्रां ओपन किया था, जिसका नाम उन्होंने न्यूड बाउल्स रखा है। ये रेस्त्रां डिलीवरी ओनली रेस्त्रां है। उनके इस रेस्त्रां को खोलने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोष्टिक खाना उपलब्ध कराना है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे हमेशा से ही खाने को शौकिन रही है और उन्हें हमेशा मां की रसोई की याद आती रहती है। वे हमेशा अपना खुद का रेस्त्रां खोलना चाहती थीं और न्यूड बाउल्स को लॉन्च करके खुश हैं, जो उनका पहला फूड वेंचर है। मेन्यू की योजना बनाने से लेकर, प्लेटों के ऊपर कटोरे चुनने, उनकी पैकेजिंग, सभी पर वे नजर रखती है। इसी बीच वे काम से फ्री होकर अपने इस रेस्त्रां का जायदा लेने पहुंची। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है वे किचन में बैठकर खाने का स्वाद चख रही है। वहीं, कुछ फोटोज में वे शेफ की कैप लगाए किचन में काम भी करती दिख रही है।
19 साल के बेटे की मां है मलाइका अरोड़ा
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा 19 साल के बेटे अरहान खान की मां है। अरहान फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहा है। वे अपने बेटे से मिलने अक्सर विदेश भी जाया करती है। आपको बता दें कि अरहान, मलाइका और अरबाज खान का बेटा है। मलाइका ने 19 साल साथ रहने के बाद अरबाज से तलाक ले लिया था। फिलहाल, वे अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। बता दें कि हाल ही में मलाइका की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें मामूली चोट आई थी, लेकिन अब ठीक है।
ये भी पढ़ें
एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा ने बताई दिल की बात, अपनी पहली तस्वीर के साथ लिखा-मैं फाइटर हूं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।