अगला नंबर तुम्हारा, सलमान रुश्दी के बाद इनको मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्यों आई निशाने पर

Published : Aug 14, 2022, 01:42 PM IST
अगला नंबर तुम्हारा, सलमान रुश्दी के बाद इनको मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्यों आई निशाने पर

सार

हाल ही में जानेमाने लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला किया गया। एक शख्स ने उनपर चाकू से वार कर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद अब एक और रााइचर को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसका नाम जेके राउलिंग है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में जानेमाने लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद अब हैरी पॉटर की राइटर जेके राउलिंग (JK Rowling) को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, राउलिंग ने रुश्दी पर हमला होने की निंदा की थी, इसके बाद उन्हें भी धमकी मिली, जिसमें कहा गया- अगला नंबर तुम्हारा। राउलिंग ने ट्विटर पर एक यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। बता दें कि राउलिंग ने ट्वीट के जरिए अपनी बात शेयर करते हुए कहा था- सलमान रश्दी पर हुए हमले से उन्हें बहुत दुख हुआ है। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। इसके बाद उनके ट्वीट पर एक यूजर ने धमकी देते हुए लिखा था- यू आर नेक्स्ट। धमकी मिलने के बाद वे काफी घबरा गई और सपोर्ट टीम को टैग करते हुए मदद की मांग की। 


सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले की तारीफ
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जिस ट्विटर हैंडल से राउलिंग को जान से मारने की धमकी मिली है, उसी यूजर ने रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मटर की तारीफ भी की है। बता दें कि यह यूजर न्यू जर्सी का रहने वाला है। बता दें कि मटर ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क के एक प्रोग्राम में मौजूद सलमान रुश्दी पर मटर ने चाकू से हमला किया था। हालांकि, हमले के बाद भी मटर ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया। 24 साल के मटर पर हमला और हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने बताया कि मटर ने अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है और उसे चौटाउक्वा काउंटी जेल में रखा गया है। 


कौन है सलमान रुश्दी
आपको बता दें कि सलमान रुश्दी एक विवादित लेखक है। उनका जन्म 19 जून 1947 को मुंबई में हुआ था। वे एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है। जन्म के कुछ समय बाद ही उनका पूरा परिवार ब्रिटेन शिफ्ट हो गया था और तब से वह वहीं है। उन्होंने इंग्लैंड से स्कूली पढ़ाई और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने आगे की पढ़ाई की। उन्होंने अभी तक करीब 30 किताबें लिखी है। 75 साल के रुश्दी ने लाइफ में 4 शादियां की। इनमें से इंडियन मॉडल पद्मालक्ष्मी भी है। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। आपको बता दें कि रुश्दी जब 51 साल के तब उन्होंने 28 साल की पद्मालक्ष्मी से शादी की थी। पद्मालक्ष्मी ने तलाक के बाद रुश्दी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

 

ये भी पढ़ें
एक के बाद एक मोनालिसा ने धड़ाधड़ शेयर की बिकिनी PHOTOS, बीच किनारे पूल में लगाया हॉटनेस का तड़का

बॉलीवुड के भी बिग बुल थे राकेश झुनझुनवाला, इन 3 फिल्मों में पैसा लगा खूब कमाया मुनाफा

तैयार रहे, प्रभास की 'सालार' को लेकर आने वाला है नया अपडेट, बस 15 अगस्त तक करना होगा इंतजार

60 का हीरो कर रहा 20 की हीरोइन संग रोमांस, इसलिए बर्बाद बॉलीवुड, आखिर किसे मारा इस डायरेक्टर ने ताना

आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-धुरंधर के आगे 'द राजा साब' ने टेके घुटने, तगड़ी ओपनिंग के बाद भी लगा करोड़ का फटका
कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज