प्रेग्नेंट है Ajay Devgn की ये एक्ट्रेस, सोफे पर बैठ कराया फोटोशूट लेकिन बेबी बंप छुपाती दिखीं Kajal Aggarwal

सार

फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन की हीरोइन रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। काजल इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। फिलहाल काजल प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। काजल ने हाल ही में अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया है।

मुंबई। फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन (Ajay Devgn) की हीरोइन रही एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। काजल इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। फिलहाल काजल प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। काजल ने हाल ही में अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो व्हाइट ड्रेस में सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान काजल ने अपने हाथ में किताब से बेबी बंप को छुपाने की कोशिश की है। 

फोटोशूट के दौरान काजल (Kajal Aggarwal) की ड्रेस के साथ ही उनके पिंक कलर के हील्स भी डिफरेंट लुक दे रहे हैं। बता दें कि काजल ने कुछ दिनों पहले तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं। हाल ही में काजल की गोदभराई की रस्म हुई थी, जिसमें वो लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आई थीं। इस दौरान काजल अग्रवाल पेट पर हाथ रखे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं।

Latest Videos

काजल के पति ने दी थी प्रेग्नेंसी की खबर : 
बता दें काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) ने इसी साल जनवरी में  सोशल मीडिया पर काजल की एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए पत्नी की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। गौतम ने कैप्शन के साथ प्रेग्नेंट लेडी और फैमिली की इमोजी शेयर की थी। फोटो में काजल अग्रवाल मेज पर बैठी हुई कैमरे की तरफ देखती नजर आई थीं। काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी की थी। काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं। 

जल्द मौसी बनना चाहती हैं काजल की बहन : 
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की बहन निशा ने कुछ महीने पहले मौसी बनने की इच्छा जाहिर की थी। एक इंटरव्यू के दौरान निशा ने कहा था- मैं उम्मीद करती हूं कि काजल को जल्द बेबी हो और इसके पीछे मेरा अपना निजी मतलब भी है। मैं उसे ये बात शादी के वक्त से ही कह रही हूं। क्योंकि अगर वो देरी करेंगे, तो मेरा बेटा उनके साथ एज गैप की वजह से घुल-मिल नहीं पाएगा।  

ये भी पढ़ें :
Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप

Womens Day 2022: जब हीरोइनों ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल, अपने दम पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल की फिल्में

International Women Day 2022: मीनाक्षी शेषाद्री से लेकर कंगना तक वो एक्ट्रेस जिनके सामने फीके नजर आए‘हीरो’

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक