पहली बार अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन, अगले महीने हैदराबाद में शुरू होगी शूटिंग

Published : Nov 07, 2020, 05:04 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 10:05 PM IST
पहली बार अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन, अगले महीने हैदराबाद में शुरू होगी शूटिंग

सार

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन दोनों स्टार्स को एक बार फिर से फैंस बड़े पर्दे पर साथ देखेंगे। जी हां, अमिताभ और अजय एक साथ फिर से काम करने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी दोनों को एक साथ कई फिल्मों में देखा जा चुका है। दोनों की जोड़ी सात साल बाद फिल्म मईडे में नजर आने वाली है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है। वहीं फिल्म मईडे की शूटिंग दिसंबर में हैदराबाद में शुरू होगी। फिल्म में अजय के रोल की बात करें तो वह इसमें एक पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और अजय देवगन (ajay devgn) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन दोनों को एक बार फिर से फैंस बड़े पर्दे पर एक साथ देखेंगे। जी हां, अमिताभ और अजय एक साथ फिर से काम करने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी दोनों को कई फिल्मों में देखा जा चुका है। दोनों की जोड़ी सात साल बाद फिल्म मईडे में नजर आने वाली है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है। वहीं फिल्म मईडे (mayday) की शूटिंग दिसंबर में हैदराबाद में शुरू होगी। फिल्म में अजय के रोल की बात करें तो वह इसमें एक पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिलहाल अभी महानायक के रोल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं यह पहली बार होगा जब अजय, बिग बी को डायरेक्ट करेंगे। 


फिल्म मईडे में एक्टिंग के साथ ही अजय इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले हैं। इससे पहले अजय के पिता वीरू देवगन ने बिग बी को डायरेक्ट किया था। बता दें कि मईडे से पहले बिग बी और अजय की जोड़ी फिल्म मेजर साहब, खाकी और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। आखिरी बार दोनों प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में साथ नजर आए थे। मईडे से पहले अजय फिल्म शिवाय का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। वहीं अजय इन दिनों अपनी फिल्म भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग कर रहे हैं। भुज में भी अजय इंडियन एयरफोर्स के पायलट के रूप में नजर आएंगे। 


दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय आखिरी बार फिल्म तान्हाजी में नजर आए थे। ये फिल्म अजय के ही प्रोडक्शन की थी। इसक अलावा वह फिलहाल भुज, बिग बुल, मैदान जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं, बात करें अमिताभ की तो उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ गुलाबो सिताबो में देखा गया था। इसी के साथ ही वे रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 को होस्ट कर रहे हैं। वहीं बिग बी के पास चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में भी हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची