कंधे पर बैठ Sabarimala पहुंचे Ajay Devgn तो उड़ा मजाक, लोग बोले- एक्शन करने वाले पैरों में इतनी ताकत भी नहीं..

Published : Jan 21, 2022, 10:03 AM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 10:04 AM IST
कंधे पर बैठ Sabarimala पहुंचे Ajay Devgn तो उड़ा मजाक, लोग बोले- एक्शन करने वाले पैरों में इतनी ताकत भी नहीं..

सार

कुछ दिनों पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) केरल स्थित सबरीमला (Sabarimala) मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) स्वामी के दर्शन किए थे। इसके लिए अजय देवगन ने काफी कड़े नियमों का पालन किया था। अब फेसबुक पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अजय देवगन को अपने कंधों पर लेकर मंदिर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं।

मुंबई। कुछ दिनों पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) केरल स्थित सबरीमला (Sabarimala) मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) स्वामी के दर्शन किए थे। इसके लिए अजय देवगन ने काफी कड़े नियमों का पालन किया था। वो 11 दिन चटाई पर सोए, काले रंग के कपड़े पहने, वेज खाना खाया, और नंगे पैर ही रहे। हालांकि, अब फेसबुक पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अजय देवगन को अपने कंधों पर लेकर मंदिर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। अजय देवगन का ये वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि अजय देवगन को कुछ हेल्थ इश्यू था, जिसकी वजह से वो पालकी में पहुंचे।

केरल के एक लोकल न्यूज चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्मों में बड़े-बड़े एक्शन सीन करने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) के अंदर इतनी ताकत भी नहीं थी कि वो कुछ कदम चल कर मंदिर तक पहुंचते। इसके साथ ही लोग उनकी तुलना विवेक ओबरॉय से कर रहे हैं जो, पिछले कई सालों से नियमित रूप से सबरीमाला मंदिर दर्शन करने के लिए आते हैं। कहा जाता है कि विवेक ओबरॉय नंगे पैर ही मंदिर तक पहुंचते हैं। 

41 दिन की कठिन तपस्या : 
मंदिर की वेबसाइट के मुताबिक, सबरीमाला की तीर्थयात्रा इंद्रियों की परीक्षा के लिए है। तीर्थयात्रा के विधिवत संपन्न होने के लिए तीर्थयात्रियों से एक साधारण पवित्र जीवन जीने की उम्मीद की जाती है, जिसे ‘वृथम’ कहा जाता है। हर साल सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नवंबर से जनवरी के बीच खोला जाता है। इसके लिए भक्तों को 41 दिनों तक व्रत, साधना, संन्यासी जीवन जीने के साथ कई कठिन नियमों का पालन करना होता है। बता दें कि 800 साल पुराना यह मंदिर चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है। 

इन फिल्मों में दिखेंगे अजय देवगन : 
बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही साउथ की फिल्म RRR में नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस फिल्म में उनका ज्यादा बड़ा रोल नहीं है। इसके बाद वो ‘कैथी’ (Kaithi) के हिंदी रीमेक में दिखेंगे। इस फिल्म का हिंदी टाइटल ‘भोला’ है। ‘भोला’ का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। 

यहां देखें वीडियो :

ये भी पढ़ें : 
Sushant Rajput Birthday:4 बहनों के बाद बड़ी मन्नतों से हुए थे सुशांत, बचपन में ही सिर से उठ गया था मां का साया

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह की बैटिंग देखकर हैरान रह गए थे सचिन तेंदुलकर,दी थी ये सलाह

Urfi Javed ने साड़ी पहन मुंबई की सड़कों पर बिखेरा अदाओं का जलवा, कटे ब्लाउज पर लोगों की निगाह जा टिकी

Remo D'Souza के साले जैसन वाटकिंस मां के जाने का गम नहीं कर पा रहे थे बर्दाश्त,डिप्रेशन में लेने लगे थे ड्रग्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई