
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई में एक 30 साल की स्ट्रगलिंग मॉडल और एक्ट्रेस की ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की बताई जा रही है, लेकिन यह चर्चा में दो दिन बाद आई है। मॉडल का नाम आकांक्षा मोहन बताया जा रहा है कि उनका शव मुंबई के एक होटल से बरामद किया गया है। मॉडल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
वर्सोवा के एक होटल में दी जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बुधवार शाम आकांक्षा ने अंधेरी मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में अपनी जान दे दी। पुलिस ने शुक्रवार को अपना बयान जारी कर बताया कि होटल के उस कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जहां से मॉडल की लाश बरामद की गई है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें संदेह है कि आकांक्षा डिप्रेशन में थीं और इसी के चलते उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने जैसा घातक कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक़, वे खुश नहीं थीं और शांति चाहतीं।
ऐसे रोशनी में आया मामला
घटना की जानकारी तब सामने आई, जब बुधवार शाम होटल के मैनेजर ने पुलिस को फोन किया और बताया कि काफी बार आवाज़ देने के बावजूद मॉडल के कमरे के अंदर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो मॉडल को पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने तुरंत ही लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही दुर्घटनावश हुई मौत के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि मॉडल के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "मुझे माफ़ कर दीजिए। इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। मैं खुश नहीं हूं। मैं सिर्फ शांति चाहती हूं।" पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि लोखंडवाला के यमुना नगर इलाके में पली-बढ़ी मॉडल ने बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब होटल में रूम लिया था और इसके बाद उसने खुद को अंदर बंद कर लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन जारी है।
और पढ़ें...
Bhediya Teaser: रौंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन की फिल्म का यह वीडियो, VFX ऐसे कि सबको किया फेल
VIKRAM VEDHA: सुपरफ्लॉप रहीं ऋतिक रोशन की ये 10 फ़िल्में, 5 तो बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ भी नहीं कमा सकीं
500 करोड़ की Ponniyin Selvan को लेकर धमकी- सिनेमाघरों में फिल्म लगी तो कर्मचारी अस्पताल में मिलेंगे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।