फिल्म 'रामसेतु' में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा शूटिंग करते वक्त जख्मी हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'छोटी 2' के सेट पर एक सीन को फिल्माते वक्त नुसरत भरूचा हादसे का शिकार हो गईं। इस दौरान उन्हें चेहरे पर चोट लगी, जिसके बाद टांके लगाने पड़े।
Nushrratt Bharuccha Injured: फिल्म 'रामसेतु' में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा शूटिंग करते वक्त जख्मी हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'छोटी 2' के सेट पर एक सीन को फिल्माते वक्त नुसरत भरूचा हादसे का शिकार हो गईं। इस दौरान उन्हें चेहरे पर चोट लगी, जिसके बाद टांके लगाने पड़े। बता दें कि इशिता राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नुसरत भरूचा के साथ क्लिनिक पर नजर आ रही हैं। वो बताती हैं कि कैसे नुसरत एक हादसे का शिकार हुईं और उन्हें चोट लगी। जैसे ही नुसरत भरूचा के फैंस को इस हादसे के बारे में पता चला तो उन्हें एक्ट्रेस की चिंता सताने लगी।
वीडियो में टांके लगाती दिखी डॉक्टर :
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस इशिता राज और नुसरत भरूचा दिख रही हैं। इस वीडियो को इशिता ने ही बनाया है। वीडियो में इशिता दिखाती हैं कि नुसरत को चोट लग गई है और दोनों एक क्लिनिक में हैं। नुसरत बेड पर लेटी हैं और डॉक्टर उनकी चोट पर टांके लगा रही हैं। इस दौरान नुसरत कहती हैं- मुझे टांके लगाए जा रहे हैं। इस पर इशिता कहती हैं कि आपकी आइब्रो पर ये कट बेहद हॉट लग रहा है।
चेहरे और कोहनी पर आई चोट :
इतना ही नहीं, वीडियो में डॉक्टर कहती हैं कि नुसरत जल्द ठीक हो जाएंगी। इस चोट के निशान भी चले जाएंगे और परेशान होने की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि नुसरत भरूचा अपनी अपकमिंग मूवी 'छोरी 2' की शूटिंग कर रही थीं, तभी सेट पर उन्हें चोट लग गई। उनके चेहरे के अलावा कोहनी पर भी चोट लगी है।
इन फिल्मों में दिखेंगी नुसरत :
बता दें कि नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसका सेकेंड पार्ट बनाया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा फिल्म 'छोरी 2' के अलावा सेल्फी और अकेली नाम की फिल्म में भी काम कर रही हैं। नुसरत आखिरी बार 2022 में आई फिल्म रामसेतु में दिखी थीं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिज भी थे।
ये भी देखें :
बोल्डनेस में आभा पॉल से कहीं आगे है 'चरमसुख' की एक्ट्रेस, खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी हीरोइनें भी फीकी