इस मामले में तीनों खान को धूल चटा रहे अक्षय कुमार, एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी पीछे सलमान-शाहरुख-आमिर

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को मिलाजुला रिसपॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ( Samrat Prithviraj) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) लीड रोल में है। रिलीज के साथ ही फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, ज्यादातर का कहना है कि फिल्म बेहतरीन है और अक्षय ने पृथ्वीराज का किरदार शानदार तरीके से निभाया है। इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आ ही है कि फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई, इससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। वैसे आपको बता दें कि इस वक्त इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ही एक ऐसे हीरो है जिनकी बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज हो रही है और वे खुद भी बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। बता दें कि इस वक्त अक्षय की जेब सबसे ज्यादा फिल्में है और इंडस्ट्री के तीनों खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान उनके सामने धूल चाटते नजर आ रहे है। 


पसंद आई  सम्राट पृथ्वीराज 
यशराज के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों द्वारा खासा पसंद कियाज जा रहा। फिल्म देखकर आए लोगों का कहना है कि फिल्म उम्मीद से ज्यादा बेहतर है। वहीं, कुछ का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान के रोल में अक्षय ने कमाल कर दिया। कुछ ने उनकी डायलॉग डिलिवरी की तारीफ की। एक ने फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर कहा कि इसी देखक यकीन नहीं हुआ, बेहद इमोशन और तालियां बजाने लायक है क्लाइमैक्स।

Latest Videos


जेब में ढेर सारी फिल्में
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की जेब में ढेर सारी फिल्में है। इनमें खास है रामसेतु, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे है। इसमें उनका लुक भी एकदम डिफरेंट नजर आएगा। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुरत बरूचा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अक्षय अंडर वॉटर कुछ खतरनाक सीन्स शूट किए है। रामसेतु के अलावा अक्षय कुमार रक्षा बंधन, सिंड्रैला, ओएमजी 2, डबल एक्सएल, गोरखा, सेल्फी, ड्राइविंग लायसेंस, राउठी राठौर 2 और बड़े मियां छोटे मियां है। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, कुछ फिल्मों की शूटिंग अक्षय जल्दी ही शुरू करेंगे।


- बात सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की करें तो इनकी जेब में गिनी चुनी फिल्में हैं। सलमान फिलहाल कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे है। इसके अलावा वे टाइगर 3 में नजर आएंगे। वे शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो कर रहे है। वहीं, बात शाहरुख की करें तो वे पठान और जवान में नजर आएंगे। इसके अलावा वे टाइगर 3 में कैमियो कर रहे है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल अगस्त में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास कोई फिल्म नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्मों के मामले में अक्षय दौड़ में सबसे आगे हैं।

 

ये भी पढ़ें
TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS

8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी