अक्षय कुमार की पहली एक्ट्रेस 16 साल बाद बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, रैंप वॉक करते देख फैंस बोले-वेलकम

Published : May 06, 2022, 06:35 PM ISTUpdated : May 06, 2022, 06:45 PM IST
अक्षय कुमार की पहली एक्ट्रेस 16 साल बाद बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, रैंप वॉक करते देख फैंस बोले-वेलकम

सार

90 के दशक में शांतिप्रिया अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती थीं। उन्होंने उस वक्त के बड़े-बड़े सितारों से काम भी किया। अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध में उनके साथ उन्होंने रोमांस भी किया। लेकिन बाद में वो फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दी। लेकिन अब एक बार फिर से वो कमबैक करने वाली हैं।

मुंबई. शांतिप्रिया (shanthi priya) को आज के युवा वर्ग भले ना पहचानते हो लेकिन 90 के दशक में इस एक्ट्रेस ने अपने अभियन से लोगों को दीवाना बना दी थीं।फूल और अंगार में मिथुन चक्रवर्ती,अक्षय कुमार के साथ सौगंध, सनी देओल के साथ वीरता जैसी मूवी में काम करके उन्होंने अपनी अदायगी का लोहा मनवा दिया था। लेकिन अचानक फिल्मी दुनिया को छोड़कर सबको हैरान भी कर दिया।  1999 में शांतिप्रिया ने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी कर ली। लेकिन 2004 में उनके पति का निधन हो गया। इसके बाद से वो बॉलीवुड से गायब हो गई थीं।

16 साल बाद एक्ट्रेस फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले उन्होंने रैंप वॉक से की। एक्ट्रेस 16 साल बाद भी रैंप पर उसी ग्लैमर अंदाज मे नजर आईं जैसे की पहले थी। उनके कॉन्फिडेंस में कही कमी नजर नहीं आ रही थी। फैंस शांतिप्रिया की वापसी से बहुत खुश हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को कहा कि आपका फिर से बॉलीवुड में स्वागत है।

16 साल बाद रैंप वॉक करने उतरीं शांतिप्रिया

मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा किमैंने आखिरी बार 2006 में रैंप वॉक की थी। उस पर वापस जाना मेरे लिए बहुत मजेदार रहा। एक डांसर होने के नाते मुझे परफॉर्म करने की आदत है और इसलिए लंबे वक्त के बाद इस वॉक को करने ने मुझे बिल्कुल भी घबराहट नहीं हुई।

फिल्मों से दूर रहने का कोई मलाल नहीं

शांतिप्रिया ने सिनेमा दुनिया से दूर रहने की वजह बताते हुए बोली, 'मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने एक मां और पत्नी की जिम्मेदारी निभाने के लिए ब्रेक लिया था। मैंने अपने कर्तव्य को पूरा किया फिर वापस आ गई जहां से मैं जुड़ी हूं। 

इस मूवी से बॉलीवुड में रखेंगी कदम

बता दें कि शांति प्रिया 'सरोजनी'फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म हिंदी, कन्नड, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस मूवी की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। एक्ट्रेस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि मैं हमेशा से ऐसी ही महिला पर केंद्रीत फिल्म करना चाहती थी।

और पढ़ें:

एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई