ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिकों.. के गीतकार अनवर सागर का निधन, 70 की उम्र में ली अंतिम सांस

Published : Jun 04, 2020, 02:41 PM IST
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिकों.. के गीतकार अनवर सागर का निधन, 70 की उम्र में ली अंतिम सांस

सार

अक्षय कुमार की पॉपुलर मूवी 'खिलाड़ी' का गाना 'वादा रहा सनम..' लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

मुंबई। अक्षय कुमार की पॉपुलर मूवी 'खिलाड़ी' का गाना 'वादा रहा सनम..' लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अनवर सागर के बेटे सुल्तान सागर के मुताबिक, सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वे उन्हें लेकर कई अस्पतालों में गए लेकिन सभी ने जगह नहीं होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया। बाद में उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। 

गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के बोर्ड मेंबर सैयद अहमद के मुताबिक अनवर सागर लंबे समय से दिल की बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। अनवर ने 80 और 90 के दशक में डेविड धवन की याराना, जैकी श्रॉफ की सपने साजन के, अक्षय कुमार की खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और अजय देवगन की विजयपथ के गाने लिखे। अनवर सागर ने फिल्म खिलाड़ी के गीत वादा रहा सनम से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। यह गाना अक्षय कुमार और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया था। 

अनवर सागर ने आखिरी बार 2002 में आई फिल्म 'कितने दूर कितने पास' में गाने लिखे। इसमें उन्होंने रुलाती हैं मोहब्बतें लिखा, जिसे संजीव-दर्शन ने कम्पोज किया और केके ने गाया था। अनवर सागर के लिखे मशहूर गीतों में ये दुआ है मेरी रब से, आशिकी में हर आशिक हो जाता है मजबूर, आज मालूम हुआ क्या चीज मोहब्बत होती है, प्रमुख हैं।  

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस