ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिकों.. के गीतकार अनवर सागर का निधन, 70 की उम्र में ली अंतिम सांस

अक्षय कुमार की पॉपुलर मूवी 'खिलाड़ी' का गाना 'वादा रहा सनम..' लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

मुंबई। अक्षय कुमार की पॉपुलर मूवी 'खिलाड़ी' का गाना 'वादा रहा सनम..' लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अनवर सागर के बेटे सुल्तान सागर के मुताबिक, सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वे उन्हें लेकर कई अस्पतालों में गए लेकिन सभी ने जगह नहीं होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया। बाद में उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। 

Latest Videos

गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के बोर्ड मेंबर सैयद अहमद के मुताबिक अनवर सागर लंबे समय से दिल की बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। अनवर ने 80 और 90 के दशक में डेविड धवन की याराना, जैकी श्रॉफ की सपने साजन के, अक्षय कुमार की खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और अजय देवगन की विजयपथ के गाने लिखे। अनवर सागर ने फिल्म खिलाड़ी के गीत वादा रहा सनम से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। यह गाना अक्षय कुमार और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया था। 

Veteran Bollywood lyricist Anwar Sagar dies

अनवर सागर ने आखिरी बार 2002 में आई फिल्म 'कितने दूर कितने पास' में गाने लिखे। इसमें उन्होंने रुलाती हैं मोहब्बतें लिखा, जिसे संजीव-दर्शन ने कम्पोज किया और केके ने गाया था। अनवर सागर के लिखे मशहूर गीतों में ये दुआ है मेरी रब से, आशिकी में हर आशिक हो जाता है मजबूर, आज मालूम हुआ क्या चीज मोहब्बत होती है, प्रमुख हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता