नवाजुद्दीन के भाई पर लगे यौन शोषण के आरोप, एक्टर की पत्नी बोली, अभी तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे

Published : Jun 03, 2020, 06:03 PM IST
नवाजुद्दीन के भाई पर लगे यौन शोषण के आरोप, एक्टर की पत्नी बोली, अभी तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे

सार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी पत्नी आलिया के आरोपों से उबर भी नहीं पाए थे कि उनकी भतीजी साशा ने उनके भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले के बाद नवाजुद्दीन को पहले से ही तलाक का नोटिस भेज चुकीं वाइफ आलिया का रिएक्शन आया है।

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी पत्नी आलिया के आरोपों से उबर भी नहीं पाए थे कि उनकी भतीजी साशा ने उनके भाई मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले के बाद नवाजुद्दीन को पहले से ही तलाक का नोटिस भेज चुकीं वाइफ आलिया का रिएक्शन आया है। आलिया का कहना है कि ये तो कुछ भी नहीं है। अभी तो और बड़े खुलासे होने वाले हैं। 

 

आलिया उर्फ अंजना ने नवाजुद्दीन पर निशाना साधते हुए लिखा, ये तो महज शुरुआत है अभी तो बहुत सारे खुलासे होंगे। क्योंकि सिर्फ मैं ही नहीं हूं, जो खामोशी से सबकुछ सह रही हूं। देखते हैं आखिर पैसे से कितनी सच्चाई खरीद पाएंगे और अब ये किसे रिश्वत देंगे?

बता दें कि नवाजुद्दीन की भतीजी ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस बारे में उसने नवाज से भी बात की थी मगर वो अपने भाई का पक्ष लेते रहे। इस पर आलिया ने लिखा, 'इस जुर्म के बारे में किसे पता था और वो खामोश रहा, अब समय बताएगा। देखते हैं आखिर कौन जुर्म के लिए सजा पाएगा और कौन ना बताने के लिए। एक बच्चे की सुरक्षा और जिंदगी किसी की प्रतिष्ठा से कहीं ज्यादा अहम है। दुख इस बात का है कि बच्ची को बिना किसी मदद खुदके लिए खड़ा होना पड़ा।

नवाजुद्दीन की भतीजी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि तब वो महज 9 साल की थी, जब उसके साथ चाचा ने ज्यादती की। बचपन में नवाज की भतीजी को बहुत टॉर्चर किया गया। बच्‍ची थी तो यह समझ नहीं पा रही थी कि वो उनके अंकल हैं, लेकिन जब वो बड़ी हुईं तो उन्हें एहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था। उनके साथ हिंसा भी हुई।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस