संगीतकार का निधन कोरोना की वजह से नहीं बल्कि इस बीमारी से हुआ, भाई ने बताई मौत के पीछे की वजह

वाजिद की मौत को लेकर जो खबरें सामने उसमें ये कहा गया कि उनका निधन कोरोना की वजह से हुआ। लेकिन हाल ही में रिपोर्ट के मुताबिक उनके भाई साजिद खान का कहना है कि वाजिद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उनकी बॉडी अस्पताल से सीधे वर्सोवा कब्रिस्तान लाई गई थी। उनको वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। उनके अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी। उनके भाई साजिद मुंह पर मास्क लगाकर कब्रिस्तान पहुंचे थे। उन्होंने नम आंखों से भाई को अंतिम विदाई दी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 12:46 PM IST / Updated: Jun 02 2020, 07:57 PM IST

मुंबई. संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। वाजिद की मौत को लेकर जो खबरें सामने उसमें ये कहा गया कि उनका निधन कोरोना की वजह से हुआ। लेकिन हाल ही में रिपोर्ट के मुताबिक उनके भाई साजिद खान का कहना है कि वाजिद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर को वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Interesting Facts About Wajid Khan, One of The Most Loved Music ...

20 लोग शामिल हुए थे अंतिम यात्रा में
वाजिद को वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। उनकी बॉडी अस्पताल से सीधे वर्सोवा कब्रिस्तान लाई गई थी। उनके अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी। उनके भाई साजिद मुंह पर मास्क लगाकर कब्रिस्तान पहुंचे थे। उन्होंने नम आंखों से भाई को अंतिम विदाई दी। यहां पुलिस के सख्त पहरे के बीच उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

गॉड फादर मानते थे सलमान को
बता दें कि वाजिद खान सलमान को अपना गॉडफादर मानते थे। यही वजह रही कि किसी भी मौके पर वह सलमान की तारीफ करने से नहीं चुकते थे। एक इंटरव्यू में वाजिद ने बताया था कि उन्हें सलमान से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सलमान हमेशा वाजिद से कहा करते थे कि अपने काम कर फोकस करो क्योंकि तुम्हारा काम ही सब कुछ है। 

Wajid Khan Of Sajid Wajid Duo Passes Away Due To Kidney Ailment ...
इन फिल्मों में दिया संगीत
वाजिद ने दबंग, वीर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, नो प्रॉब्लम और पार्टनर सहित कई फिल्मों में गाना गए। जोड़ी ने एक था टाइगर, राउड़ी राठौर, हाउसफुल-2, तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर सहित कई फिल्मों में संगीत दिया। उनके निधन पर कई बॉलीवुड ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी थी।  

सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच

दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब

डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग

मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो

ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद

अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान

Share this article
click me!