सफेद दाढ़ी, काले बाल और चेहरे पर मुस्कराहट लिए 76 साल की मां के साथ यूं दिखे अक्षय कुमार

Published : May 11, 2020, 11:29 AM IST
सफेद दाढ़ी, काले बाल और चेहरे पर मुस्कराहट लिए 76 साल की मां के साथ यूं दिखे अक्षय कुमार

सार

अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज भी इस उम्र में आप ही हैं जो मेरे सिर पर अपना हाथ रखकर मुझे मुश्किल समय में कंफर्ट महसूस कराती हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई भी काम मैं आपके आशीर्वाद के बिना नहीं कर सकता। अक्षय फोटो में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। उन्होंने नीली शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ है। उनकी मां ब्लैक ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं।

मुंबई. देशभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। भारत में कोरोना महामारी की वजह से 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में कैद हैं। इस दौरान सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। ऐसे में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर छोटी बहन और मां के साथ एक फोटो शेयर की। फोटो में अक्षय सफेद दाढ़ी, काले बाल और चेहरे पर मुस्कराहट लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, अक्षय की बहन अलका रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। 


मां और छोटी बहन के साथ अक्षय
अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज भी इस उम्र में आप ही हैं जो मेरे सिर पर अपना हाथ रखकर मुझे मुश्किल समय में कंफर्ट महसूस कराती हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई भी काम मैं आपके आशीर्वाद के बिना नहीं कर सकता। अक्षय फोटो में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। उन्होंने नीली शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ है। उनकी मां ब्लैक ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं।


पूरी करते है मां की हर ख्वाहिश
अक्षय कुमार की मां 76 साल की है। इस उम्र में भी अगर मां कोई ख्वाहिश करें तो अक्षय उसे पूरा करने में जरा भी देरी नहीं करते हैं। कुछ महीने पहले हाल अक्षय मां अरुणा भाटिया को उनके जन्मदिन पर उनकी पसंदीदा जगह पर लेकर गए थे। दरअसल, अक्षय की मां को सिंगापुर का कसीनो बेहद पसंद है तो अक्षय मां को उसी जगह लेकर गए। उन्होंने अपनी मम्मी के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसने सबका खूब ध्यान खींचा था। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी मम्मी को व्हील चेयर पर बैठाकर कसीनो लेकर जाते दिख थे।। 


फिट है अक्षय की मां
आपको बता दें कि अक्षय की मां 76 साल की है और इस उम्र में भी वे फिट रहती है। अरुणा खुद को फिट रखने के लिए रोज योगा करती हैं। हालांकि, वे ज्यादातर देर चल नहीं पाती है। अक्षय, रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे तो कियारा आडवाणी के साथ उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी आने वाली है। खबरों की मानें तो फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिजीटल फ्लैटफॉर्म पर जल्दी ही रिलीज हो सकती है।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस