
मुंबई. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की आज (17 जनवरी) शादी की 19वीं सालगिरह है। शादी की सालगिरह पर अक्षय ने पत्नी को बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में विश किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे पत्नी ट्विंकल को बड़े-बड़े दांतों से डराते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अक्षय अपनी फिल्म '2.0' के पक्षीराजन के किरदार में नजर आ रहे हैं और ट्विंकल को डराते हुए दिख रहे हैं। इस तरह अक्षय ने थ्रोबैक फोटो के जरिए पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई दी है।
ऐसे दी अक्षय ने पत्नी को बधाई
अक्षय ने ट्विंकल के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'वैवाहिक जीवन किस तरह दिखता है उसकी एक फोटो...कुछ दिन आप प्यार करना चाहते हैं और कुछ दिन कुछ इस तरह...जैसे आप देखें। सब कुछ कह दिया गया है, मेरे पास इसे कहने का कोई और तरीका नहीं था। हैप्पी एनिवर्सरी टीना...पक्षीराजन की तरफ से ढेर सारा प्यार।'
एक शूट के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात
एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि उनकी ट्विंकल से मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय पहली नजर में ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी अक्षय के साथ लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब उन्होंने अक्षय को डेट करना शुरू किया तब वह एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं और किसी के साथ कुछ दिनों के लिए एन्जॉय करना चाहती थीं।
15 दिन के लिए बनाया था ब्वॉयफ्रेंड
इंटरव्यू में ट्विंकल ने ये भी कहा था कि उन्होंने अक्षय को 15 दिनों के लिए अपना ब्वॉयफ्रेंड भी बना लिया था। ऐसे में दोनों ने कुछ वक्त साथ में गुजारा और फिर अंत में अपने रिश्ते को एक नाम देने यानी की शादी करने का फैसला लिया। अक्षय, ट्विंकल से जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे, लेकिन ट्विंकल का करियर उस वक्त अच्छा चल रहा था और वो अपने करियर को थोड़ा और वक्त देना चाहती थीं। बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और पृथ्वीराज है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।