फिर अक्षय कुमार आए कोरोना की चपेट में, खुद किया कन्फर्म, नहीं लेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा

Published : May 15, 2022, 07:18 AM IST
फिर अक्षय कुमार आए कोरोना की चपेट में, खुद किया कन्फर्म, नहीं लेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा

सार

अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिससे उनके फैन्स काफी दुखी है। खबर है कि अब वे कान्स 2022 में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैन्स काफी हैरान-परेशान है। दरअसल, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय को एक फिर कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। हाल ही में उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अक्षय ने खुद को कोरोना होने की पुष्टि ट्विट के जरिए की है। रिपोर्ट्स की मानें अब वे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि अक्षय पहली बार कान्स में हिस्सा लेने वाले थे और रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्होंने ट्विट के जरिए भी वे कान्स जाने को लेकर काफी उत्साहित थे। अक्षय के कोरोना की होने तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई और उनके फैन्स काफी निराश नजर आए और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे है। 


अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा
अक्षय कुमार ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और अब वे इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कान्स 2022 में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था। यह दुखद है कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। अभी आराम करूंगा। अनुराग ठाकुर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। असल में बहुत मिस करूगा। रियल में #Cannes2022 पर इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था, लेकिन दुख इस बात का है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। आपको और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं, @ianuragthakur, वास्तव में इसे बहुत ज्यादा मिस करूंगा। आपको बता दें कि अक्ष कुमार, पूजा हेगड़े, एआर रहमान, शेखर कपूर के साथ इस बार कान्स में हिस्सा लेने वाले थे। वहीं,  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने वाले थे। 


अक्षय कुमार को दूसरी बार हुआ कोरोना
आपको बता दें कि अक्षय कुमार दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए है। इसके पहले वे कोरोना संक्रमित तब पाए गए थे जब वे फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे। उनकी हालात इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें आनन-फानन में पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद उनकी फिल्म की शूटिंग तक रोक दी गई थी। इसके बाद करीा 14 दिनों तक फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई थी। बता दें कि अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत बरूचा लीड रोल में है। कुछ दिन पहले ही अक्षय ने रामसेतु का एक पोस्टर शेयर कर बताया था कि उनकी फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें

Cannes 2022: अक्षय कुमार, पूजा हेगड़े सहित ये सेलेब्स दिखेंगे रेड कारपेट पर, इस मंत्री का भी रहेगा जलवा

श्वेता तिवारी की अदाओं ने फिर किया घायल, बोल्ड PHOTOS देख कोई नहीं कह सकता कि 2 बच्चों की है मां

परफेक्ट टोन बॉडी के लिए ये काम करती है सनी लियोनी, 41 की उम्र में भी है इतनी फिट,  Fitness Secret

10 PHOTOS में देखें सनी लियोनी का हॉट और बोल्ड अंदाज, हर अदा बढ़ा सकती है आपके दिल की धड़कन

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!