पैदा होते ही आलिया भट्ट की बेटी को मिले इतने भैया-दीदी, बच्चन फैमिली के 2 बच्चों से भी खास रिश्ता

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में मम्मी-पापा बने हैं। आलिया ने रविवार को बेटी को जन्म दिया। उन्होंने बेटी को जन्म देने के कुछ घंटे बाद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सबके साथ खुशखबरी शेयर की। आपको बता दें कि कपूर खानदान में आलिया की बेटी सबसे छोटी मेंबर है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेटी की मां बन गई हैं। उन्होंने रविवार को बेटी को जन्म दिया। बेटी होने के बाद न तो आलिया और न ही उनकी बेटी की झलक किसी को देखने को मिली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और उनकी बेटी को अस्पताल से जल्दी ही छुट्टी मिल जाएगी। दादी बनने के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर और बताया कि उनकी पोती बेहद क्यूट है और मां बनने के बाद आलिया भी फर्स्ट क्लास है। आपको बता दें कि करीब 11 साल बाद कपूर खानदान में बेटी का जन्म हुआ है। इसके पहले आलिया की ननद रिद्धिमा कपूर सहानी 2011 में मां बनी थी और उन्होंने बेटी समारा को जन्म दिया था। आपको बताते हैं कि आलिया की बेटी कपूर खानदान में किसे दीदी और भैया कहकर बुलाएंगी। वैसे, आलिया की लाडली का बच्चन फैमिली के 2 बच्चों से भी खास रिश्ता हैं।

 

Latest Videos


इन्हें भैया-दीदी कहेगी आलिया-रणबीर की बेटी
आपको बता दें कि कपूर खानदान में अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी की गिनती सबसे छोटी मेंबर के रूप में हो रही है। फिलहाल तो कपल की बेटी का नाम रिवील नहीं हुआ है, लेकिन बता दें कि आलिया की लाडली को दुनिया में आते ही 3 दीदी और 4 भैया मिले। रणबीर की बेटी रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा, करिश्मा कपूर की बेटी समायरा और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा को दीदी कहकर बुलाएगी। वहीं, वो करिश्मा के बेटे कियान राज कपूर, करीना के बेटे तैमूर अली खान-जेह अली खान और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा की भैया कहकर बुलाएगी। 

 


- आपको बता दें कि आलिया भट्ट की बेटी का बच्चन परिवार से भी खास रिश्ता जुड़ गया है। दरअसल, श्वेता बच्चन भी कपूर खानदान की ही बहू है। दरअसल, श्वेता की शादी आलिया के ससुर की बड़ी बहन रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा से हुई है। इस नाते अब इनके बच्चों का भी वापस में खास रिश्ता जुड़ गया है। 

 


- बता दें कि बॉलीवुड में सबसे बड़ा खानदान कपूर खानदान को ही माना जाता है। पृथ्वीराज कपूर से फिल्मी सफर शुरू हुआ और आलिया भट्ट पर आकर रूका। पृथ्वीराज कपूर के तीनों बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर तीनों ने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया। हालांकि, अब तीनों ही इस दुनिया में नहीं है। इसके बाद राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने भी फिल्म लाइन की बतौर करियर चुनी। हालांकि, सबसे ज्यादा सफलता ऋषि कपूर को ही मिली बाकी दोनों भाई इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं बना पाए। 

 


- ऋषि कपूर का बेटा रणबीर कपूर भी बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है। रणबीर ने अपने करियर में हिट के साथ ही फ्लॉप फिल्में भी दी। वहीं, खानदान की बहू बनी आलिया भट्ट बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं। आलिया ने अपने करियर ने फ्लॉप कम और एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर फिल्में ज्यादा दी है। 

 


- इसी साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़े। 410 करोड़ के बजट में बनी अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 431 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। रणबीर अब एनिमल और लव रंजन की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, आलिया फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। आलिया ने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया हैं।

 

ये भी पढ़ें
इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं

इंटरनेट पर बवाल मचा रही अंकिता लोखंडे की हॉटनेस, 7 PHOTOS में देखें किन अदाओं से कर रही घायल

22 साल की बेटी की मां के SEXY लुक को देख डगमगाया ईमान, 6 PHOTOS में देखें क्यों मचल रहा सबका दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र