
मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। इसके साथ ही वो अपनी खूबसूरती और मासूम मुस्कान को लेकर भी अपने चाहनेवालों के बीच छाई रहती हैं। अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अदाओं से भरी तस्वीरें शेयर करके फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में 'राजी' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर बगीचे से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
बुधवार को, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर धूप में और एक फूल के साथ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की। इन फोटोज में आलिया व्हाइट और पीच टाई-डाई टॉप में गोल्डन हूप ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों को खुला छोड़ रखा था। आलिया ने अपने बगीचे में पीले फूल के साथ कई पोज दिए। तस्वीरों को देख मानों ऐसा लग रहा हो कि वो प्राकृतिक के साथ खुद को साझा कर रही हों। अदाकारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सूरज और फूलों के साथ लटकी हुईं।'
आलिया के पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने दिया रिएक्शन
आलिया की खूबसूरत तस्वीरों ने न केवल प्रशंसकों को प्रभावित किया, बल्कि अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स भी उन पर टिप्पणी करने से नहीं रोक सके। अर्जुन कपूर ने कमेंट में लिखा, 'बगीचे में।' वहीं फैंस ने आलिया खूबसूरत और स्टनिंग बताया। इसके साथ दिल के और फूलों के हजारों इमोजी आलिया की तस्वीरों पर मिला। अनुष्का शर्मा समेत 5 लाख से ज्यादा लोगों ने उनके पोस्ट को एक घंटे के भीतर लाइक किया है।
आलिया इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में स्क्रीन शेयर करने ज रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं आलिया एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआ (RRR)में नजर आएंगी।
और पढ़ें:
Bigg Boss 15: फिनाले टास्क में देवोलीना ने अभिजीत का काटा हाथ, बिचकुले ने मारने के लिए उठाया पत्थर
गिरते-गिरते बची URFI JAVED, मजाक उड़ाते हुए फैंस ने कहा- अब नशा करना बंद कर दो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।