
मुंबई। बॉलीवुड में वैसे तो कई सेलेब्स के हमशक्ल हैं, लेकिन अब तक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हमशक्ल को किसी ने नहीं देखा था। हालांकि, मुंबई की रहने वाली एक लड़की हूबहू आलिया की तरह दिखती है। इस लड़की का नाम सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey) है। सेलेस्टी की न सिर्फ कदकाठी बल्कि शक्ल-ओ-सूरत और हंसी भी आलिया भट्ट से काफी मैच करती है। हालांकि, आलिया की इस हमशक्ल का कहना है कि वो अपनी अलग पहचान बनाना चाहती है।
कौन हैं सेलेस्टी बैरागी?
सेलेस्टी बैरागी मूलत: असम की रहने वाली हैं। सेलेस्टी ने कुछ असमिया म्यूजिक वीडियो और फिल्मों 'तुमी जूनक' और 'निवीर अरु तारा' में काम किया है। सेलेस्टी ने कुछ दिनों पहले फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने का लिप-सिंक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के लुक को रीक्रिएट किया था। पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहने सेलेस्टी ने 'कब तक चुप बैठे' गाने के रीमिक्स वर्जन पर डांस किया था।
सेलेस्टी की हंसी हूबहू आलिया की तरह :
सेलेस्टी बैरागी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अलिया भट्ट को पसंद करती हैं और उनकी ही तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। सेलेस्टी बैरागी की फोटो और वीडियो देख लोग भी चौंक जाते हैं। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान! ये तो हूबहू आलिया लगती है। वहीं एक अन्य यूजर ने सेलेस्टी की हंसी को आलिया की तरह बताया।
बॉलीवुड में इन सेलेब्स के हमशक्ल :
बॉलीवुड में कई सेलेब्स के हमशक्ल मौजूद हैं। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, सोनाक्षी सिन्हा, अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर श्रीदेवी शामिल हैं।
ये भी देखें :
ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है ये मॉडल, कद-काठी से स्टाइल तक सबकुछ मिलता है बच्चन बहू से
मिलिए करिश्मा कपूर की हमशक्ल से, कद-काठी ही नहीं स्टाइल और मुस्कान भी हूबहू लोलो जैसी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।