क्या जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के इशारे पर उठ रहे इस तरह के सवाल

Published : Jul 18, 2022, 07:48 AM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 08:08 AM IST
क्या जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के इशारे पर उठ रहे इस तरह के सवाल

सार

ये तो सभी जानते है कि आलिय भट्ट प्रेग्नेंट है और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है और कहा जा रहा है कि आलिया जुड़वां बच्चों की मां बनने जा रही है। ये बात उनके पति रणबीर कपूर द्वारा दिए एक इशारे के बाद उठी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की बात शेयर की है, तभी से वे लाइमलाइट में बनी हुई है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आलिय जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है। यह बात उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) द्वारा दिए एक इशारे के बाद उठ रही है। फैन्स भी रणबीर की बात सुनकर काफी खुश है। आपको बता दें कि आलिया ने शादी के करीब 2 महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की, जिसे सुनकर कईयों को बहुत हैरानी हुई। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने यह तक कह दिया था कि वे शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। बता दें कि उनके पति रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म शमशेरा (Shamshera) के प्रमोशन में बिजी है। ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में है।

 

कुछ इस तरह दिया रणबीर कपूर ने हिंट
रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा का प्रमोशन कर रहे है। इस दौरान वे इंटरव्यूज भी दे रहे है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक खेला, जिसमें उन्हें दो सच और एक झूठ बताना था। उन्होंने जवाब देते हुए कहा- मेरे जुड़वां बच्चे है और मैं एक बहुत बड़ी माइथोलॉजी फिल्म का हिस्सा हूं और मैं अपने काम से लंबा ब्रेक भी लेने वाला हूं। रणबीर द्वारा दी गई हिंट के बाद यह बात तेजी फैली रही है कि आलिया जुड़वां बच्चों को जन्म देगी। उनके इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- यह बात झूठ है कि वे लंबा ब्रेक लेने वाले है। एक बोला- उनके जुड़वां बच्चें होंगे इसलिए वे ब्रेक लेंगे। वहीं एक अन्य ने लिखा- लंबा ब्रेक लेने वाली बात सरासर झूठ है क्योंकि उनके पास ढेरों फिल्में है, जिनकी शूटिंग होना बाकी है।  


4 साल बाद पर्दे पर दिखेंगे रणबीर कपूर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर पिछले 4 साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म संजू में नजर आए थे। राजकुमार हीरानी की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बता दें कि 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 586 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब वे शमशेरा से पर्दे पर वापसी कर रहे है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। रणबीर अपने 12 साल के करियर में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म में पिता-पुत्र का रोल प्ले किया है। वहीं, यह पहली बार है जब रणबीर, संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है। फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग लद्दाख में की गई है।  

 

ये भी पढ़ें
कम नहीं रही प्रियंका चोपड़ा की इश्कबाजी, शादीशुदा तक से लड़ाई आंख, 1 की पत्नी तो पहुंच गई थी धमकाने

आखिर ऐसा क्या है अक्षय कुमार के बेटे में कि उसमें पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

समंदर किनारे पानी में लेटकर मौनी रॉय ने दिए पोज, फ्लॉन्ट किया सेक्सी-बोल्ड फीगर, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments
Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?