
एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रविवार को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। बता दें कि प्रेग्नेंट आलिया को रविवार को सुबह ही डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ सुबह-सुबह अस्पताल पहुंची थी। मम्मी-पापा बनने पर आलिया और रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि जैसे ही डिलीवरी के लिए आलिया के अस्पताल पहुंचने की खबर आई पीछे-पीछे मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट भी अस्पताल पहुंच गई। आलिया का सास कुछ देर बाद अस्पताल के बाहर गाड़ी में नजर आए। कपूर खानदान में खुशी का माहौल है। बता दें कि खानदान ने करीब 11 साल बाद बेटी ने जन्म दिया है। आखिरीा बार 2011 में आलिया की ननद रिद्धिमा कपूर सहानी ने बेटी समारा को जन्म दिया। समारा अब 11 साल की हैं।
इसी साल अप्रैल में की थी आलिया-रणबीर ने शादी
आपको बता दें कि आलिया-रणबीर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने शादी आनन-फानन और प्राइवेट सेरेमनी में की थी। एन वक्त तक किसी को शादी की डेट का नहीं पता था। फिर शादी के 2 महीने बाद ही आलिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की थी कि वे प्रेग्नेंट है। उन्होंने अस्पताल से बेड पर लेटे एक फोटो शेयर की थी। उनकी इस पोस्ट से कई लोग हैरान रह गए। कईयों ने सवाल उठाए थे कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी इसलिए उन्होंने जल्दी में शादी की। बता दें कि जैसे ही आलिया के बेटी को जन्म देने की खबर वायरल हुई फैन्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। सभी आलिया-रणबीर की बेटी को प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं, कपूर और भट्ट खानदान में इस वक्त जश्न का माहौल है।
बेबी की झलक देखने चाहता है फैन्स
आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है और फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। वे डिमांड कर रहे हैं आलिया-रणबीर जल्द ही अपनी बेटी का चेहरा रिवील करें। आपको बता दें कि इस आलिया के लिए जबरदस्त रहा। उनकी रिलीज तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। साल के शुरुआत में आई आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इसके बाद आई आरआरआर और ब्रह्मास्त्र ने भी जमकर बिजनेस किया। अब उनकी अपकमिंग फिल्म है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। इसमें वे रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
इस FLOP फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई से भी इतनी पीछे है कैटरीना कैफ की फोन भूत, जानें 7 मूवीज का हाल
10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT
FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।