आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने वास्तु अपार्टमेंट में ही क्यों की शादी, सामने आई दिल को छू लेने वाली वजह

Published : Apr 14, 2022, 09:56 PM ISTUpdated : Apr 15, 2022, 07:51 AM IST
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने वास्तु अपार्टमेंट में ही क्यों की शादी, सामने आई दिल को छू लेने वाली वजह

सार

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए है। वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने सात फेरे लिए। कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय घर पर क्यों शादी की इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) एक दूजे के हो गए हैं। वास्तु अपार्टमेंट इनकी शादी का गवाह बना। इस घर में कपल ने हजारों खूबसूरत पल बिताए हैं। 'रालिया' की शादी में बेहद कम लोग शामिल हुए। लेकिन रौनक में कोई कमी नहीं थी। अदाकारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस घर में उन्होंने क्यों शादी की।

मुंबई के पाली हिल इलाके में रणबीर के वास्तु आवास पर ये शादी होने की वजह बेहद खास है। दरअसल, इस घर में आलिया और रणबीर का प्यार परवान चढ़ा। कपल ने इस घर में पांच साल तक खूबसूरत पलों को साझा किया। बालकनी में बिताए गए हसीन पलों में और इजाफा करने के लिए दोनों ने यहीं पर शादी की। 

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम खोला राज

आलिया ने इस घर के बारे में बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,' आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं -वहां हमने शादी कर ली।पिछले कुछ सालों से हमने कई यादें इकट्ठा की हैं, अब हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते ... यादें जो प्यार, हंसी, आरामदायक चुप्पी, मूवी नाइट्स, झगड़े, प्रसन्नता और चाइनीज बाइट्स से भरी हों। हमारे जीवन के इस महत्वपूर्ण समय में प्यार देने के लिए धन्यवाद। आपके इस प्यार की वजह से हमारा यह खास और भी खास बन गया। प्रेम, रणबीर और आलिया!'

रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया

इसे पढ़कर आप समझ गए होंगे कि दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय यहां क्यों शादी की। बता दें कि रणबीर कपूर बेहद प्राइवेट रहते हैं। वो इस शादी को बेहद ही सिंपल तरीके से करना चाहते थे। इसलिए ना तो ज्यादा लोगों को बुलाया गया और ना ही संगीत का कार्यक्रम किया गया। हालांकि मीडिया के सामने जब कपल आए तो एक्टर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। रणबीर ने आलिया को गोद में उठा लिया। 

सब्यसाची ने दूल्हा-दुल्हन को सजाया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने खास दिन के लिए सब्यसाची का आउटफिट चुना। अदाकारा ने जहां लहंगा पहने की बजाय शादी में पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना। वहीं रणबीर कपूर भी शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। 

और पढ़ें:

शादी में जाम छलकाते दिखे आलिया-रणबीर, देखें वेडिंग की 10 इनसाइड PHOTOS

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें आई सामने, Kiss करते दिखें दूल्हा-दुल्हन

भाई रणबीर की शादी में करीना पर भारी पड़ीं करिश्मा, साड़ी में कुछ यूं नजर आईं कपूर सिस्टर्स

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई