8 साल का हुआ Allu Arjun का बेटा, पुष्पा के एक्टर ने पत्नी और बेटी संग सेलिब्रेट किया अल्लू अयान का बर्थडे

अल्लू अर्जुन का बेटा अल्लू अयान हाल ही में 8 साल का हो गया। इस मौके पर अल्लू अर्जुन ने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उसे जन्मदिन की बधाई दी। अल्लू अर्जुन के घर पर ही जमकर बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ। 

मुंबई/हैदराबाद। फिल्म पुष्पा (Pushpa) के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का बेटा अल्लू अयान (Allu Ayaan) 8 साल का हो गया है। हाल ही में एक्टर की पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) और बेटी अल्लू अरहा के साथ बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अल्लू अर्जुन ने अपने घर पर ही पार्टी रखी, जिसमें उनके बेटे के कई दोस्त भी शामिल हुए। अल्लू की पत्नी स्नेहा ने बेटे की एक तस्वीरे शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस तस्वीर में अल्लू अयान दोनों हाथों में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। 

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बेटे के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस फोटो में अल्लू अयान एक कैप पहने दिख रहे हैं, जिस पर लिखा है-विंग मैन। अल्लू अर्जुन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी के प्यार, मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आने वाले दिन तुम्हारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां, प्यार और हंसी लेकर आएं। 

Latest Videos

2011 में हुई थी अल्लू अर्जुन की शादी : 
बता दें कि अल्लू अयान का जन्म 3 अप्रैल, 2014 को हुआ था। इसके दो साल बाद 2016 में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेटी अल्लू अरहा का जन्म हुआ। अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 में हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) से शादी की थी। बता दें कि अल्लू अर्जुन साउथ के पॉपुलर एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। अल्लू के छोटे भाई अल्लू शिरीष भी साउथ के मशहूर एक्टर हैं। 

इन फिल्मों में काम कर चुके अल्लू अर्जुन : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने 1985 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म विजेता से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, लीड रोल में अल्लू अर्जुन पहली बार 2003 में आई मूवी गंगोत्री में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने परुगु, आर्या वरुडु, आर्या 2, बन्नी, हैप्पी, वेदम, ब्रदीनाथ, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, वैंकुंठपुरमल्लू, रुद्रमादेवी, रेस गुर्रम, सराईनोडू, ना पेरू सूर्या ना इल्लू इंडिया और पुष्पा द राइज जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अल्लू 2023 में पुष्पा 2 : द रूल में नजर आएंगे।  

ये भी पढ़ें : 
rrr collection 10 days: 14 परसेंट बढ़ गई RRR की कमाई, 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से अब इतनी दूर है फिल्म

Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना हैं करोड़ों की मालकिन, एक फिल्म के चार्ज करती हैं इतने करोड़

दिव्या भारती की मौत के बाद जब अचानक गिर गया थिएटर का पर्दा, आंखों के सामने ऐसा होता देख कांप गई थी ये एक्ट्रेस

मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December