Amitabh Bachchan ने 79 साल की उम्र में हवा में उछलकर जब मारी हाई किक, स्टेप देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान

Published : Apr 21, 2022, 03:36 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 03:42 PM IST
Amitabh Bachchan ने 79 साल की उम्र में हवा में उछलकर जब मारी हाई किक, स्टेप देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान

सार

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता है। 79 साल की उम्र में भी उनके अंदर इतनी एनर्जी है जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। आज भी वो एक्शन में युवा एक्टर को मात देते दिखाई देते हैं।

मुंबई. जिस उम्र में लोग आराम करने लगते हैं उस एज में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक्शन करते दिखाई देते हैं। एक के बाद एक मूवी और टीवी एड करते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं वो एक्शन में भी कई हीरो को मात देते हैं। 21 अप्रैल को जब वो हवा में उछलकर किक मारी तो हर कोई इसे देखकर हैरान रह गया। बिग बी ने टाइगर श्रॉफ से प्रभावित होकर इस स्टेप को किया था।

जी, हां जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) डांस और एक्शन में अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुके हैं।  हीरोपंती 2 (Heeropanti 2) के एक्टर टाइगर श्रॉफ से अमिताभ बच्चन प्रभावित होकर हवा में उछलकर किक मारी। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। वो टाइगर श्रॉफ का सिगनेचर स्टेप करते हुए तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। वहीं पास में बोमन ईरानी खड़े हैं जिनका पैर बमुश्किल उठ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा,'टाइगर श्रॉफ को ऐसे फ्लेक्सिबल किक मारकर लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा मैं भी ट्राई करूं। उम्मीद है कि मुझे थोड़े लाइक्स मिलेंगे।'

टाइगर श्रॉफ ने बिग बी को थैक्यू कहा

सदी के महानायक किसी से प्रभावित होकर पोस्ट करे और वो इंसान उनका शुक्रिया अदा ना करें ऐसा हो सकता है क्या। टाइगर श्रॉफ ने जब बिग बी का पोस्ट देखा तो बेहद खुश हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिग बी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए  धन्यवाद दिया और अपनी खुशी जाहिर की। टाइगर श्रॉफ ने लिखा,'जब हमारे देश के सबसे महान स्टार और सबसे महान एक्शन हीरो ने मेरे लिए कुछ प्यारे शब्द कहे। मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।अगर कुछ सालों बाद में आपकी तरह किक कर पाऊंगा तो ये मेरे लिए आशीर्वाद होगा।'

सेलेब्स भी बिग बी के स्टेप देख हुए हैरान

बिग बी के पोस्ट पर उनकी नातिन नव्या नंदा, बेटा अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है। विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने कमेंट करते हुए कहा, 'अमित पाजी आप तो हम सभी के लिए, आज की जनरेशन और आने वाली जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन हैं। आपको प्यार और रिस्पेक्ट।'  फैंस तो अमिताभ बच्चन की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। कोई उन्हें रियल टाइगर बोल रहा है तो कोई उन्हें प्रेरणा मान रहा है। हार्ट और फायर इमोजी की तो बिग बी के पोस्ट पर बारिश हो रही है।

इन फिल्मो में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर और आलिया के साथ नजर आएंगे। इसके साथ रनवे में वो अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वो गुडबॉय में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे।

और पढ़ें:

तेजस्वी प्रकाश ने रचाई करण कुंद्रा के नाम की मेहंदी, क्या चुपके से शादी करने की हो रही तैयारी!

अभिषेक बच्चन की 'पत्नी'बनने के लिए निम्रत कौर को बढ़ाना पड़ा था 15 Kg वजन, एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल