रणबीर कपूर की भांजी ने मामी का किया फैमिली में वेलकम, समारा ने पोस्ट में आलिया भट्ट के लिए लिखी ये बात

Published : Apr 21, 2022, 01:29 PM IST
रणबीर कपूर की भांजी ने मामी का किया फैमिली में वेलकम, समारा ने पोस्ट में आलिया भट्ट के लिए लिखी ये बात

सार

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल की शादी की ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, रणबीर की भांजी समारा ने भी अपनी मामी का स्वागत खास अंदाज में किया।

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध चुके है। अब आलिया को लोग मिसेज कपूर के नाम से भी पुकारने लगे है। कपूर परिवार के बर मेंबर ने आलिया का फैमिली में बढ़े ही प्यार से वेलकम किया। सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आलिया के लिए दिल की बात कही। इसी बीच रणबीर की भांजी समारा सहानी ने भी अपनी मामी का खास अंदाज में वेलकम किया। समारा ने अपने इंस्टाग्राम पर मामा-मामी की एक वेडिंग फोटो शेयर कर आलिया का स्पेशल स्टाइल में स्वागत किया। बता दें कि समारा रणबीर की बड़ी बहन रिद्धिमा सहानी की बेटी है। वे दिल्ली में रहती है और अक्सर मुंबई अपनी नानी नीतू सिंह (Neetu Singh) और मामा रणबीर से मिलने आती रहती है। 


मामी के लिए समारा की पोस्ट
रणबीर कपूर की भांजी समारा ने अपनी पोस्ट में 2 फोटो शेयर की है। पहली फोटो में दूल्हा-दुल्हन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में कपूर फैमिली नजर आ रही है। इस फोटो में आलिया हाथों में मेहंदी लगाए और लाल रंग का लहंगा पहने पोज देती नजर आ रही है। फोटो में समारा भी अपनी कजिन नव्या नवेली नंदा के साथ जमीन पर बैठी नजर आ रही है। समारा ने पोस्ट शेयर कर लिखा- फैमिली में आपको वेलकम है आलिया मामी  @aliaabhatt. हम सभी आपसे बहुत प्यार करते है। इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला एक इमोजी भी शेयर किया है। समारा की पोस्ट पर नानी नीतू सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह, ये बहुत ही प्यारा है। वहीं समारा की मम्मी रिद्धिमा ने कमेंट करते हुए ढेर सारे दिल वाले इमोज बनाए है। 


- आपको बता दें कि शादी के 2-3 दिन बाद ही रणबीर कपूर काम पर लौट आए थे। उन्होंने मुंबई में स्टूडियो के बाहर देखा गया था। वे डायरेक्टर लव रंजन की अनाम फिल्म की शूटिंग भी कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। इसके अलावा रणबीर शमशेरा और एनिमल में भी नजर आएंगे। वहीं, बात रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट की करें तो वे भी अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के लिए रवाना हो गई है। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह है। फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें

एक हाथ में वाइन तो दूसरा हाथ पति के गले में डाले दिखी मिसेज कपूर बनी आलिया भट्ट, मस्ती में नजर आई नीतू सिंह

PHOTOS: कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी के ये खास लम्हें, यहां देखें सबकुछ

आलिया-रणबीर की शादी में करीना-करिश्मा ने लूटी महफिल, इनकी अदाएं देख सभी ने थाम लिया अपना दिल

आलिया भट्ट को उम्मीद ना थी कि रणबीर कपूर कुछ ऐसा करने वाले हैं, देखें दूल्हा-दुल्हन की 7 सबसे जबरदस्त फोटो

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस