KGF Chapter 2: पर्दे पर ही नहीं दिलो-दिमाग में भी चढ़े हैं रॉकी भाई, शख्स ने शादी कार्ड पर लिखवाया यह डायलॉग

Published : Apr 21, 2022, 10:35 AM IST
KGF Chapter 2: पर्दे पर ही नहीं दिलो-दिमाग में भी चढ़े हैं रॉकी भाई, शख्स ने शादी कार्ड पर लिखवाया यह डायलॉग

सार

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) पर्दे के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी छाई हुई है। लोगों को इसके कई डायलॉग काफी पसंद आ  रहे हैं। ऐसा ही एक डायलाॅग शख्स को इतना पसंद आया कि उसने शादी कार्ड (Wedding Card) पर ही इसे प्रिंट करा दिया। 

नई दिल्ली। साऊथ इंडियन फिल्मों (South Indian Movies) के नए नवेले स्टार रॉकस्टार रॉकी भाई (Rockstar Rocky Bhai) उर्फ यश (Yash) उर्फ नवीन कुमार गौडा (naveen Kumar Gowda) की KGF Chapter 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस (Box Office) धूम मचा रही है। वहीं रॉकी खुद अपने फैंस के दिलों में छाए हुए हैं। बता दें कि कमाई के मामले में इस  फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कमाई के मामले में पहले से चर्चित रही कई फिल्मों को पीछे छोड़ यह फिल्म उम्मीद से कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुकी है। 

इस फिल्म ने कमाई तो जबरदस्त की है। पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोड़ रही है। आंकड़ा करीब ढाई सौ करोड़ तक पहुंच चुका है। मगर इसकी आईएमडीबी रेटिंग अचानक कम हो रही है। हालांकि, फिल्म क्रिटिक्स इसकी कोई ठोस वजह नहीं बता रहे, मगर उनका मानना है कि फिल्म आगे भी अच्छा प्रदर्शन करती रहेगी और कमाई के मामले में कुछ और नए रिकॉर्ड बनाएगी। 

मुझे नहीं पसंद शादी, रिश्तेदारों को पसंद है 
बहरहाल, फिल्म लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि इसके तमाम सीन और डायलॉग लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। वहीं, एक शख्स को तो इसके डायलॉग इतने पसंद आए हैं कि उसने अपनी शादी के कार्ड पर भी ये डायलॉग छपवा दिए हैं। इस शादी के कार्ड में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मुहूर्त वाली जगह के पास लिखा गया है, शादी, शादी, शादी.. मुझे नहीं पसंद। मैं अवाइड करता है, लेकिन मेरे रिश्तेदारों को शादी पसंद है.. मैं इससे बच नहीं सकता। 

फिल्म में एंगी, मगर असल जिंदगी में शांत और कूल 
वैसे यह बात कम लोग ही जानते हैं कि यश फिल्म में जितने एंग्री दिखते हैं, असल जिंदगी में वह उतने ही शांत और कूल हैं। गरीबी से जीवन शुरू हुआ और करीब एक दर्जन हिट फिल्में देकर जबरदस्त कमाई की, मगर उन्हें जानने वाले बताते हैं कि अहंकार उनमें जरा भी नहीं आया है। वह अक्सर जरूरतमंद लोगों की मदद करते  रहते हैं। यश यानी नवीन कुमार गौडा का नाटक मंडली  में काम करने से शुरू किया गया सफर, धारावाहिकों से होते हुए हिट और सुपर हिट फिल्मों तक जारी है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप

शॉकिंग: महिला की कार चुराकर भागा था चोर, थोड़ी देर बाद ही पुलिस को गाड़ी में इस हाल में मिला उसका शव

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई