सोनू सूद के बाद अब गरीब मजदूरों की मदद को आगे आए अमिताभ, 10 बसों से भिजवाया घर

Published : May 27, 2020, 02:41 PM ISTUpdated : May 29, 2020, 02:13 PM IST
सोनू सूद के बाद अब गरीब मजदूरों की मदद को आगे आए अमिताभ, 10 बसों से भिजवाया घर

सार

कोरोना लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आ रहे हैं। सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन भी गरीब मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाने में मदद के लिए आगे आए हैं। 

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आ रहे हैं। सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन भी गरीब मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाने में मदद के लिए आगे आए हैं। अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को मुंबई के हाजी अली से यूपी के लिए बसें चलवाईं और इनमें सैकड़ों मजदूरों को उनके घर भिजवाया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के ऑफिस की ओर से 10 से ज्यादा बसों का इंतजाम किया गया है। इन बसों को गुरुवार को मुंबई के हाजी अली से रवाना किया गया। सभी बसें उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़कर आएंगी।

अमिताभ बच्चन पिछले दो महीने से लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं। उनकी कंपनी एबी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी राजेश यादव बिग बी की ओर से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। यादव हाजी अली ट्रस्ट की मदद से हर दिन 4500 से ज्यादा फूड पैकेट्स हाजी अली दरगाह, एंटॉप हिल, माहिम दरगाह, धारावी और वरली लोटस समेत अलग-अलग जगहों पर बंटवा चुके हैं। 

अमिताभ के ऑफिस ने कई संस्थाओं के साथ मिलकर मास्क, सैनेटाइजर्स भी बांटे हैं। उन्होंने अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, बीएमसी के ऑफिस और अंतिम संस्कार की जगहों पर 20 हजार से ज्यादा पीपीई किट्स भी दान की हैं। 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस