सोनू सूद के बाद अब गरीब मजदूरों की मदद को आगे आए अमिताभ, 10 बसों से भिजवाया घर

कोरोना लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आ रहे हैं। सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन भी गरीब मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाने में मदद के लिए आगे आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2020 9:11 AM IST / Updated: May 29 2020, 02:13 PM IST

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आ रहे हैं। सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन भी गरीब मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाने में मदद के लिए आगे आए हैं। अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को मुंबई के हाजी अली से यूपी के लिए बसें चलवाईं और इनमें सैकड़ों मजदूरों को उनके घर भिजवाया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के ऑफिस की ओर से 10 से ज्यादा बसों का इंतजाम किया गया है। इन बसों को गुरुवार को मुंबई के हाजी अली से रवाना किया गया। सभी बसें उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़कर आएंगी।

अमिताभ बच्चन पिछले दो महीने से लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं। उनकी कंपनी एबी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी राजेश यादव बिग बी की ओर से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। यादव हाजी अली ट्रस्ट की मदद से हर दिन 4500 से ज्यादा फूड पैकेट्स हाजी अली दरगाह, एंटॉप हिल, माहिम दरगाह, धारावी और वरली लोटस समेत अलग-अलग जगहों पर बंटवा चुके हैं। 

Coronavirus Migrant Workers Covid 19 India 21 Lockdown India ...

अमिताभ के ऑफिस ने कई संस्थाओं के साथ मिलकर मास्क, सैनेटाइजर्स भी बांटे हैं। उन्होंने अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों, बीएमसी के ऑफिस और अंतिम संस्कार की जगहों पर 20 हजार से ज्यादा पीपीई किट्स भी दान की हैं। 

Share this article
click me!