जब अमिताभ से नहीं मिल पाई थीं रेखा, कहा था, 'मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का एहसास नहीं'

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में इस बार बर्थडे सेलिब्रेट ना करने की ओर ईशारा किया है। जन्मदिन सेलिब्रेशन को लेकर उनका कहना था कि इसमें सेलिब्रेशन जैसी क्या बात है? इसके साथ ही बचपन की यादों का ताजा करते हुए कहा कि उनके परिवार की परंपरा था कि उनके पिता बर्थडे पर कविता सुनाते थे।

मुंबई. सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। बिग बी की सफलता के साथ-साथ उस दौर में उनकी और रेखा के अफेयर की खबरें भी खूब रही हैं और हर कोई इनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक होता है, तो ऐसे मौके पर आपको अमिताभ-रेखा की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। 

जब अमिताभ से नहीं मिल पाई थीं रेखा

Latest Videos

1983 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग चल रही थी। उस दौरान अमिताभ के साथ एक हादसा हो गया और वे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। तब ऐसा कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ एक-दूसरे से अलग हो चुके थे। खबरों की मानें तो बिग बी के साथ हुए इस हादसे के बाद रेखा खुद को रोक नहीं पाईं और बच्चन साहब की एक झलक देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गईं, जिसके बाद कहा जाता है कि रेखा को उनसे मिलने ही नहीं दिया गया और एक्ट्रेस को इस बात काफी बड़ा धक्का लगा। एक इंटरव्यू में रेखा ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वो उस शख्स को ये नहीं बता पाईं कि वो कैसा महसूस कर रही हैं और रेखा ये महसूस नहीं कर पाईं कि बिग बी पर क्या बीत रही थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था, 'मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का ये एहसास नहीं. मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी।' 

'दो अंजाने' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा और अमिताभ की पहली मुलाकात फिल्म 'दो अंजाने' के सेट पर हुई थी। उस वक्त आलम ऐसा था कि अमिताभ सुपरस्टार बन चुके थे और जया से शादी भी हो चुकी थी। लेकिन रेखा को कोई खास पहचान नहीं मिली थी। शूटिंग शुरू होने के साथ-साथ इन दोनों की गुपचुप प्रेम कहानी भी शुरू हो गई। फिल्म हिट रही और इनकी जोड़ी इतनी पसंद की गई कि उन्हें 'सुहाग', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'राम बलराम' जैसी कई और फिल्में साथ में ऑफर हुईं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के और भी करीब आ गए। कहा जाता है कि दोनों रेखा के दोस्त के बंगले पर मिला करते थे। 

जया ने रेखा से कही थी एक बात 

अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें जया बच्चन तक भी पहुंच गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जया ने रेखा को एक बार घर पर डिनर के लिए बुलाया था। इस दौरान बिग बी शहर से बाहर गए हुए थे। जया ने एक्ट्रेस को अच्छा खाना खिलाया और अच्छे से बात की लेकिन इस दौरान उनसे अमिताभ का जिक्र तक नहीं किया। लेकिन जब रेखा जाने लगीं तो जया ने उनसे कहा कि वो बिग बी को कभी भी नहीं छोड़ेंगी। इसके बाद दोनों को सिलसिला ऑफर हुई और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। यहीं से दोनों के रास्ते अलग हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस