इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं अमिताभ, 75 प्रतिशत लीवर हो चुका है खराब

फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी को चोट लग गई थी। 37 साल पहले सेट पर फाइट सीन के दौरान विलेन का घूंसा बिग बी के पेट में जोर से लगा और वो स्टील की एक मेज से जा टकराए। इससे उनके पेट में गहरी चोट आई थी।

मुंबई. सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उनके जीवन में सफलता के साथ-साथ कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और जीवन में आगे बढ़ते चले गए। 77 साल की उम्र में भी एक्टर काफी फिट रहते हैं। इसलिए इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनका लीवर 75 फीसदी तक खराब हो चुका है। इसके पीछे कि वजह उनकी बीमारी है।   

बिग बी ने खुद किया था खुलासा 

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक टीवी शो में बतौर गेस्ट शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें ये कहते हुए बुरा नहीं लगता कि वो ट्यूबरकोलोसिस (टीबी) और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हैं और उनके लीवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब हो चुका है। वे 25 फीसदी के सहारे ही जी रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना थी कि टीबी जैसी बीमारियों का इलाज होता है। उन्हें 8 साल तक नहीं पता था कि वे टीबी शिकार हो गए हैं। बिग बी ने कहा था कि अगर आप जांच कराने के लिए तैयार नहीं है तो आपको कुछ भी पता नहीं चलेगा, ना ही इसका इलाज हो पाएगा। 

37 साल पहले लगी थी चोट 

बता दें, फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी को चोट लग गई थी। 37 साल पहले सेट पर फाइट सीन के दौरान विलेन का घूंसा बिग बी के पेट में जोर से लगा और वो स्टील की एक मेज से जा टकराए। इससे उनके पेट में गहरी चोट आई थी। चोट बेहद गहरी थी। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमिताभ बच्चन की जिंदगी पर बन आई थी। अमिताभ बच्चन की जान तो बच गई लेकिन इस हादसे ने एक्टर पुनीत इस्सर को लोगों की नजरों में असली विलेन बना दिया। दरअसल, 'कुली' में पुनीत इस्सर विलेन के किरदार में थे और वो फाइट सीन अमिताभ और पुनीत के बीच था।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग