अमिताभ बच्चन की बेटी की हालत देख उड़े होश, एक बोला- झोला क्यों पहन लिया तो दूसरे ने कहा- राधे मां

Published : May 26, 2022, 12:02 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 12:05 PM IST
अमिताभ बच्चन की बेटी की हालत देख उड़े होश, एक बोला- झोला क्यों पहन लिया तो दूसरे ने कहा- राधे मां

सार

करन जौहर की बर्थडे पार्टी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन लाल रंग का ओवर साइज गाउन और हैवी नेकलेस पहनकर पहुंची, जिसकी वजह से उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म मेकर करन जौहर (Karan Johar) ने लाइफ की हाफ सैंचुरी मार ली है यानी वे 50 साल के हो गए है। उन्होंने 50 साल पूरे होने की खुशी में बीती रात एक लैविश पार्टी दी। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा करीब-करीब हर स्टार्स पहुंचा। इतना ही नहीं स्टार्स के साथ उनके बच्चे भी बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आए। पार्टी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) भी नजर आई। श्वेता इस मौके पर लाल रंग का ढीला-ढाला गाउन और उसके साथ 2 हैवी नेकलेस पहने नजर आई। इतना ही नहीं गाउन के साथ उन्होंने लाल रंग के मैच करते जूते भी पहन रखे थे। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसकी वजह से उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 

 


श्वेता बच्चन की हालत देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
श्वेता बच्चन का अजीबोगरीब लुक देखकर लोग हैरान है और जमकर ताने मार रहे है। एक ने लिखा- चोरी के डर से सारे गहने पहनकर घूम रही है। एक अन्य ने लिखा- इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये राम लीला के सेट से आ रही है। एक ने लिखा- राधे मां की फीलिंग आई इसको देखकर। एक ने ताना मारते हुए लिखा- ये कैसा बेकार सा लुक है, झोला पहनकर आ गई। एक ने चौंकते हुए लिखा- ये तो जूते पहनकर आई है। एक बोला- ये कैसा फैशन है तो दूसरे ने कहा- ये कुछ भी पहन लेते और फैशन बन जाता है। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- इसे लग रहा है कि ये सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल है। एक बोला- ये पार्टी है या फैशन शो। एक ने लिखा- इनको तो मौका चाहिए ज्वैलरी पहनने का। एक ने लिखा- श्वेता बच्चन ओवर ड्रेस होकर आई है आखिर ये दिखाना क्या चाहती है।

 


ये सेलेब्स भी शामिल हुए थे पार्टी में
आपको बता दें कि करन जौहर की बर्थडे पार्टी में सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा, जाह्नवी कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गौरी खान, सलमान खान, पूजा हेगड़े, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, नीतू सिंह, रणबीर कपूर, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अमृता अरोड़ा, कियारा अडवाणी, वरुण धवन, कृति सेनन, रीमा जैन, नताशा नंदा, आर्यन खान, नेही धूपिया, प्रिटी जिंटा, काजोल, आमिर खान, रवीना टंडन, किरण राव, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शनाया कपूर, मानुषी छिल्लर, ट्विंकल खन्ना, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। 

 

ये भी पढ़ें
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी

बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS

सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस