ऐश्वर्या राय के भांजे ने शेयर की ऐसी फोटो तो शाहरुख की बेटी बोली- अनफॉलो कर दूंगी, बहन ने कहा ये

Published : Oct 28, 2020, 02:18 PM IST
ऐश्वर्या राय के भांजे ने शेयर की ऐसी फोटो तो शाहरुख की बेटी बोली- अनफॉलो कर दूंगी, बहन ने कहा ये

सार

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। उन्होंने अपनी कुछ इंट्रेस्टिंग फोटोज भी शेयर की है। उनकी इन फोटोज बहन नव्या नवेली नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। अगस्त्य ने कई फोटोज की सीरीज पोस्ट की हैं। इस पर उन्होंने कॉमेंट्स लिमिट किए हैं। उनके कुछ दोस्तों और करीबी लोगों ने फोटोज पर कॉमेंट्स किए हैं। एक फोटो पर उनकी बहन नव्या ने लिखा- एक्सप्लेन करो। आलिया भट्ट ने भी इसी पर कमेंट किया- प्लीज अपने एक्शंस को एक्सप्लेन करो। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (agastya nanda) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। उन्होंने अपनी कुछ इंट्रेस्टिंग फोटोज भी शेयर की है। उनकी इन फोटोज बहन नव्या नवेली नंदा (navya naveli nanda) और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (suhana khan) ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। अगस्त्य ने कई फोटोज की सीरीज पोस्ट की हैं। इस पर उन्होंने कॉमेंट्स लिमिट किए हैं। उनके कुछ दोस्तों और करीबी लोगों ने फोटोज पर कॉमेंट्स किए हैं। एक फोटो पर उनकी बहन नव्या ने लिखा- एक्सप्लेन करो। आलिया भट्ट ने भी इसी पर कमेंट किया- प्लीज अपने एक्शंस को एक्सप्लेन करो। वहीं, एक और फोटो में वह पोज देते नजर आ रहे हैं। इस पर सुहाना खान ने लिखा- अनफॉलो कर दूंगी। 


आपको बता दें कि सुहाना और अगस्त्य अच्छे दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की फोटोज साथ में दिखाई देती हैं। बता दें कि अगस्त्य बिग बी की श्वेता बच्चन का बेटा है। श्वेता की बेटी नव्या नवेली अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, वहीं अगस्त्य लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं।


अगस्त्य ने पिछले साल ही लंदन के सेवन ओक्स स्कूल से पढ़ाई खत्म की है। आपको बता कि 20 साल के अगस्त्य फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाना चाहते है। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। 


2018 में अगस्त्य ने एक शॉट फिल्म बनाई थी, जो नाना बिग बी और नानी जया को बहुत पसंद आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे फिल्म मेकिंग में काफी इंटरेस्टेड हैं। अगस्त्य ने न सिर्फ स्क्रिप्ट लिखी थी बल्कि फिल्म को खुद डायरेक्ट भी किया था।


आपको बता दें कि कुछ साल ही अगस्त्य की मम्मी श्वेता ने अपने बच्चों के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों को फिल्म बिजनेस में शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं है। कहा गया था कि उनके भाई अभिषेक बच्चन अक्सर अपने करियर में दबाव और नफरत का सामना करते रहते हैं और यही शायद अगस्त्य की मां की चिंता का कारण है।


अगस्त्य की बात करें तो वो अमिताभ और जया बच्चन के नाती हैं। वहीं अगस्त्य कपूर खानदान से तालुल्क रखने वाले निखिल नंदा के बेटे है। निखिल की मां ऋतु नंदा, राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर-रणधीर कपूर की बहन हैं। 


लॉकडाउन के वक्त अमिताभ ने अगस्त्य के साथ जिम में वर्कआउट करते एक फोटो भी शेयर की थी। इसमें दोनों काफी जोश में नजर आ रहे थे।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम