लुंगी पहनकर जया भादुड़ी का इंतजार करते थे अमिताभ बच्चन, शादी के लिए पूरी की ये नामुमकिन शर्त

Published : Jun 03, 2022, 07:01 AM IST
लुंगी पहनकर जया भादुड़ी का इंतजार करते थे अमिताभ बच्चन, शादी के लिए पूरी की ये नामुमकिन शर्त

सार

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के सबसे फेवरेट जोड़ी में शुमार हैं। इस जोड़ी के सात जनमों का सफर 49 साल पूरे कर चुका है और 50वें साल में कदम रख चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.जब कभी फिल्मी दुनिया के सबसे कामयाब कपल का जिक्र होगा तो बेशक उसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी का नाम सबसे ऊपर होगा। मिस्टर एंड मिसेज बच्चन ने अपनी कामयाब शादीशुदा जिंदगी के गोल्डन जुबली साल में कदम रख दिया है। शानदार अदाकारी और लाजवाब समझदारी की मिसाल बन चुकी इस जोड़ी के सात जनमों का सफर 49 साल पूरे कर चुका है और 50वें साल में कदम रख चुका है।

 उतार-चढ़ाव से भरा रहा शादीशुदा सफर

 पांच दशकों का यह वैवाहिक सफर कई बड़े उतार-चढ़ाव से गुजर कर इस मुकाम तक पहुंचा है। फिर चाहे वह इनका फिल्मी करियर हो या रिश्तों की कंट्रवर्सी। लेकिन हर बड़ी परीक्षा से होते हुए यह जोड़ी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं पूरे देश के लिए नजीर बन चुकी है।

 लुंगी पहन कर इंतजार करते थे अमिताभ

 अमिताभ और जया की शादीशुदा जिंदगी में जितने मोड़ आए उससे ज्यादा पेच उनके प्यार की राह में आए थे। फिल्म गुड्डी के सेट पर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। प्यार इतना परवान चढ़ा कि जया की एक झलक पाने के लिए अमिताभ घंटों उनके घर के बाहर खड़े रहते थे। कहते हैं कि जया के कमरे की खिड़की के बाहर अमिताभ लुंगी पहनकर ही पहुंच जाया करते थे।  

 शादी करनी है तो हिट फिल्म देनी होगी

 तब जया भादुड़ी सुपरस्टार थीं जबकि अमिताभ के खाते  एक भी हिट फिल्म नहीं थी। एक के बाद एक करीब दर्जन भर फ्लॉप फिल्में देने के बाद फिल्मी दुनिया में उनका सितारा बुरी तरह गर्दिश में आ गया था। उस पर जया के पिता ने अमिताभ सामने ऐसी असंभव शर्त रख दी थी जिसे पूरा करना मुश्किल लग रहा था। शर्त यह थी कि अगर अमिताभ की एक भी फिल्म हिट हो जाए तो वह जया से शादी कर सकते हैं।

 अमिताभ ऐसे बने एंग्री यंग मैन

 कहते हैं कि हर कामयाबी मर्द के पीछे किसी औरत का हाथ होता है। बच्चन परिवार पर यह कहावत पूरी तरह सटीक बैठती है। इस मुश्किल दौर में जया भादुड़ी उनके साथ खड़ी रहीं। उन्होंने न सिर्फ बिग बी के टैलेंट पर भरोसा बनाए रखा बल्कि अपने साथ कई बड़ी फिल्मों में एक्टिंग का मौका दिलवाया। हालांकि उनमें भी शुरू की कई फिल्में फ्लॉप रहीं। पर बाद में अभिमान और जंजीर की कामयाबी ने सारे दाग धो डाले और अमिताभ बन गए बॉलीवुड के यंग एंग्री मैन।

 रातों रात हुई थी अमिताभ-जया की शादी

 फिल्मी सफर पर कामयाबी की उड़ान के बाद भी दोनों की जिंदगी में कई मजेदार ट्विस्ट आए। एक वाकया तब का है जब अमिताभ बच्चन अपने दोस्तो के साथ लंदन ट्रिप पर जा रहे थे। उनके साथ जया भादुड़ी भी ट्रिप पर जा रही थीं। तब अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने यह शर्त रख दी कि दोनों ट्रिप पर तभी साथ जा सकते हैं जब वे शादी कर लें। मुश्किल यह थी कि फ्लाइट बुक हो चुकी थी और समय बहुत कम था। तब आनन-फानन में अमिताभ और जया की शादी हुई जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शरीक हो सके। शादी के बाद उसी रात दोनों ने लंदन की फ्लाइट पकड़ी।

और पढ़ें:

यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj, मूवी देखने के बाद सीएम योगी ने किया ऐलान

कमल हासन का पल्लू सरका था तो असिस्टेंट डायरेक्टर का हुआ था बुरा हाल, सुपरस्टार ने बताया मजेदार वाकया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस