Sapna Choudhary ने खुली जुल्फों में दिखाए सुपर हॉट डांस मूव्स, ब्लू सूट में दिखा स्टनिंग अंदाज

Published : Jun 02, 2022, 11:01 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 11:31 PM IST
Sapna Choudhary ने खुली जुल्फों में दिखाए सुपर हॉट डांस मूव्स, ब्लू सूट में दिखा स्टनिंग अंदाज

सार

सपना चौधरी सोशल मीडिया सनसनी हैं, उनके वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं। इस बार उन्होंने ब्लू सूट में महफिल लूट ली है। एक्ट्रेस और डांसर ने खुली जुल्फों  में नया डांस स्टेप दिखाया है। एक सीन में उनका थ्रोबैक अंदाज भी नज़र आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी की डांसिंग के दीवाने उनकी हर अदा पर फिदा हो जाते हैं। सपना में गज़ब का हुनर है, उनकी पूरी बॉडी में ऐसी लचक है जो किसी मूव्स के लिए परफेक्ट हो जाती है। वे बहुत खूबसूरत भी हैं, उनके पास ड्रेसिंग सेंस भी जबरदस्त है। वो किसी भी आउटफिट में क्यूट दिखती हैं। 


उनकी हॉटनेस अनलिमिटेड है, उनकी प्रसिध्दि के चर्चे अब पूरे भारत में होते हैं। वे अब तो हरियाणा में ही नहीं बल्कि मुंबई, दिल्ली सहित पूरे भारत में अपने डांस परफॉरमेंस के लिए जाती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टाइल आइकॉन बन गई हैं।  

खुली जुल्फें बन गई  नई स्टाइल 
सपना चौधरी सोशल मीडिया सनसनी हैं, उनके वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं। इस बार उन्होंने ब्लू सूट में महफिल लूट ली है। एक्ट्रेस और डांसर ने खुले बाल के जरिए नया डांस स्टेप दिखाया है। एक सीन में उनका थ्रोबैक अंदाज भी नज़र आ रहा है।

 

 

थ्रो बैक वीडियो में दिखा वहीं अंदाज
सपना ने इंस्टा पर पोस्ट किए नए वीडियो में खुली जुल्फों से एक नया डांस स्टेप डेव्लप किया है। पहले सीन में वे नीले रंग के चमकीले सूट में ओपन हेयर को झटके से लहराती नज़र आ रहीं हैं। वहीं इसी अंदाज का एक थ्रोबैक वीडियो उन्होंने शेयर किया है। इसमें वो एक कुर्सी में बैठकर उसी अंदाज में बाल को लहरा रही हैं। उनके इस स्टनिंग लुक्स की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कॉमेन्ट किए जा रहे हैं।  
  

पानी छलकै का दिख रहा जबरदस्त क्रेज 
सपना चौधरी अपने डांसिग हॉबी को सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक पहुंचाती हैं। वे स्टेज परफॉर्मेंस तो देती हैं, वहीं म्यूजिक वीडियो में एक्ट करती दिखती । उनके शॉर्ट क्लिप भी वायरल हो जाती हैं। इस समय उनका पानी छलकै गाना लोगों की ज़बान पर चढ़ गया है।

यह भी पढ़ें:

मशहूर सिंगर के के का निधन, कोलकाता में लाइव शो के कुछ देर बाद आई शॉकिंग न्यूज

KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी...

और पढ़ें:

कमल हासन का पल्लू सरका था तो असिस्टेंट डायरेक्टर का हुआ था बुरा हाल, सुपरस्टार ने बताया मजेदार वाकया

कमल हासन की फिल्म Vikram होगी ब्लॉकबस्टर, इस विधायक ने की भविष्यवाणी, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

अंतिम सफर पर निकले केके, नम आंखों से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस बोल रहे हैं-अलविदा

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस