
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नंदा (Navya Nanda) भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं ले रही हो, लेकिन उनके चर्चे किसी स्टार से कम नहीं होते हैं। अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस को लेकर अक्सर वो सुर्खियों में रहती हैं। नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरे शेयर करते लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। जिसे देखकर फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं।
नव्या नंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट में दो तस्वीरें शेयर की है। वो सोफे पर लेटी हुई एक तस्वीर में हंसती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में कैमरे की तरफ देख रही हैं। उन्होंने टी-शर्ट और ट्राउजर पहन रखा है। जबकि बालों को खुला छोड़ रखा है। तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इस तस्वीर को उनकी मां यानी श्वेता बच्चन ने भी लाइक किया है। वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) ने नव्या की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कमेंट में ब्यूटी लिखा। इसके साथ रेड हार्ट का इमोजी शेयर किया। वहीं संजय कपूर की पत्नी महिप कपूर (maheep kapoor) ने हार्ट का इमोजी शेयर किया है।
नव्या की खूबसूरती पर फिदा हुए फैन
वहीं फैंस तो उनकी तस्वीर देखकर खूबसूरत, स्टनिंग, ग्लैमरस जैसे खिताबों से नवाज रहे हैं। वहीं एक यूजर्स ने कहा कि नव्या बिल्कुल अपने नानू पर गई हैं एक दिन खुद की पहचान बनाएगी। वहीं एक ने कहा कि नव्या तुम कितनी सुंदर हो।
नव्या बॉलीवुड में नहीं रखेंगी कदम
बता दें कि नव्या सोशल वर्क से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से मना कर दिया है। वे फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोची हैं। नव्या अपने नाना अमिताभ बच्चन की फैमिली के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वो मामा अभिषेक के साथ मस्ती करती दिखाई देती हैं तो मामी ऐश्वर्या को फैशन में टक्कर देती भी नजर आती हैं।
और पढ़ें:
गिरते-गिरते बची URFI JAVED, मजाक उड़ाते हुए फैंस ने कहा- अब नशा करना बंद कर दो
Shamita Shetty ने अपने नाम में लगाया राकेश का सरनेम, बोलीं- मुझे शमिता शेट्टी कुंद्रा नहीं बापट बोलो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।