जब अमिताभ बच्चन के हाथ में फट गया था बम, बोले- हमें अपनी उंगलियां चलाते रहना बेहद जरूरी वरना..

मुंबई। अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उंगलियों के स्वभाव और संरचना के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक बार दिवाली पर बम उनके हाथ में फट गया था। बिग बी ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें उन्होंने उंगलियों से क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 3:13 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उंगलियों के स्वभाव और संरचना के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक बार दिवाली पर बम उनके हाथ में फट गया था। बिग बी ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें उन्होंने उंगलियों से क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश की। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। 

अपनी पोस्ट में बिग बी ने लिखा, 'हाथों की उंगलियां... दोबारा ठीक होने के मामले में मनुष्य के शरीर का सबसे जटिल अंग हैं। उन्हें लगातार चलाते रहना बहुत जरूरी है और अगर ऐसा नहीं किया तो वे कठोर पड़ जाएंगी। मैं ये बात जानता हूं, क्योंकि कुछ साल पहले दिवाली पर मेरे हाथ में बम फट गया था। तब मुझे अपनी तर्जनी के साथ  अंगूठे को चलाने में 2 महीने लग गए थे। लेकिन जब वही उंगलियां काम कर रही होती हैं तो देखिए क्या कर सकती हैं... क्रिएटिविटी' 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे। यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजल प्राइम पर 12 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा बिग बी 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। अमिताभ ने ट्वीट में गुलाबो सिताबो की रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, 'एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किरायेदार की कहानी। गुलाबो-सिताबो का प्रीमियर 12 जून को सिर्फ अमेजन प्राइम पर।'
 

Share this article
click me!